Home देश रूटीन लाइफ से उकताकर ज्वॉइन की आर्मी, 6 भूटानी युवकों की अनोखी...

रूटीन लाइफ से उकताकर ज्वॉइन की आर्मी, 6 भूटानी युवकों की अनोखी कहानी

56
0

अपनी रूटीन लाइफ से उकताकर लोग पहाड़ों और जंगलों की तरफ भाग जाते हैं। लेकिन 13 भूटानी युवकों ने अपनी आम जिंदगी से उकताकर जो किया वह वाकई इंस्पायर करने वाला है। इन भूटानी युवकों ने अपनी आरामतलब जिंदगी को छोड़कर भारतीय सेना से जुड़ने का फैसला किया।

इन युवकों में छह इंजीनियर हैं और जॉब करते हुए अपनी जिंदगी बिता रहे थे। यह सभी युवक इंडियन मिलिट्री एकेडमी से पासआउट हो चुके हैं।अब इन्हें रॉयल भूटान आर्मी (आरबीए) में अफसर के रूप में कमीशन किया जा चुका है। गौरतलब है कि इस टर्म में एकेडमी से सबसे ज्यादा फॉरेन कैडेट्स ने पास किया है।

इसलिए ज्वॉइन की आर्मी
इन छह भूटानी इंजीनियर युवकों ने इंडियन आर्मी ज्वॉइन करने की अपनी ख्वाहिश के बारे में बताया। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक यह लोग इंजीनियर के तौर पर अपनी सिविलियन जिंदगी से उकता चुके थे। इस जिंदगी की एकरसता से उकताकर उन्होंने इंडियन आर्मी से जुड़ने का फैसला किया। नए भूटानी अफसर बने फुंत्सो टोग्बी ने बताया कि हम जिंदगी में नए-नए चैलेंजेज को एंज्वॉय करना चाहते थे। इसलिए हमने आर्मी ज्वॉइन करने का फैसला किया। कुछ ऐसी ही कहानी है थिनली नामग्याल डुक्दा की। वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने अपना फैमिली बिजनेस ज्वॉइन किया, लेकिन उसमें भी उन्हें मजा नहीं आया।

शुरुआत में हुई मुश्किल
ड्रुक्दा ने कहा कि जिंदगी अच्छी चल रही थी, लेकिन मैं अपने जीवन में कुछ एडवेंचर और थ्रिल चाहता था। इन सभी ने कहा कि हालांकि शुरुआती दिनों में उन्हें थोड़ी मुश्किल हुई थी। वह आईएमए के हिसाब से खुद को एडजस्ट नहीं कर पा रहे थे। ट्रेनिंग के दौरान हमें काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती थी। हमें काम काफी ज्यादा करना पड़ता था और आराम करने के लिए बिल्कुल नहीं मिलता था। हालांकि समय के साथ सबकुछ ठीक होता गया।