गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का बड़ा नुकसान किया है.
यह आरोप राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगाया. गुजरात में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी रहे गहलोत ने कहा कि ‘आप’ जहां भी जाती है झूठ बोलती है. उन्होंने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने “बहुत नुकसान किया है.” उन्होंने बीजेपी की इस प्रचंड जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्साहपूर्ण चुनाव प्रचार को भी दिया. गहलोत ने कहा, “पीएम ने तीन महीने तक प्रचार किया, कई रैलियां कीं, यह भी (कांग्रेस के खराब प्रदर्शन का) एक कारण था.”
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अशोक गहलोत ने भी कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के कारणों में से एक के रूप में फंडिंग का हवाला दिया. उन्होंने कहा, “चुनावी बांड एक बड़ा घोटाला है. बीजेपी को इसके जरिए एकतरफा फंडिंग मिलती है, और कांग्रेस को डोनेशन देने वालों को डराया जाता है.” गहलोत का यह बयान गुजरात में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद आया है, जहां बीजेपी ने लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की है.
आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर जमानत गंवाई
गुजरात में आम आदमी पार्टी ने भी बड़े उत्साह के साथ रैलियां की. दिल्ली के सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी रैलियों में कहा कि आम आदमी पार्टी का सीधा मुकाबला बीजेपी से है और उन्होंने राज्य में बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर सरकार बनाने का भी दावा किया था. आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ा और जमानत जब्त हो गई.
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत तो कांग्रेस की ऐतिहासिक हार
गुजरात राज्य बनने के बाद ऐसा पहली बार रहा, जब किसी पार्टी ने 150 के आंकड़े को पार किया है और 156 सीटों पर जीत दर्ज की. 1985 के चुनावों में कांग्रेस के 149 सीटों के 37 साल पुराने रिकॉर्ड को भी बीजेपी ने तोड़ दिया. अबतक के चुनावों में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें 2002 के विधानसभा चुनाव में 127 सीटें जीती थी. कांग्रेस 17 सीटों पर ही सिमट गई, जहां पार्टी ने 2017 के चुनाव में 77 सीटों पर कब्जा किया था. कांग्रेस का हालिया प्रदर्शन देखें तो पता चलता है कि पार्टी ने अबतक के चुनाव में सबसे कम सीटें जीती है. कांग्रेस ने सबसे कम 33 सीटें 1990 में जीती थी. संख्या बल को देखें तो कांग्रेस पार्टी विपक्षी पद भी खो सकती है.