Home विदेश 24 घंटे में ताइवान डिफेंस जोन में घुसे 18 न्यूक्लियर एयरक्राफ्ट, हमले...

24 घंटे में ताइवान डिफेंस जोन में घुसे 18 न्यूक्लियर एयरक्राफ्ट, हमले की फिराक में चीन!

42
0

चीन तवांग पर घुसपैठ का इरादा कर रहा है उधर ताइवान में भी युद्ध जैसे हालात बना दिए हैं. ताइवान की डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 24 घंटे में चीन के 18 न्यूक्लियर एयरक्राफ्ट उनकी वायु सेना में घुसे हैं.

बीजिंग के बिगड़ते संबंधों के बीच चीन अब हमले पर आमदा दिख रहा है. ताइवान अपने आपको स्वतंत्र देश बताता है जबकि चीन हमेशा से उस पर अपना दावा ठोकता है.

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटों में 21 विमान द्वीप के दक्षिण-पश्चिम एयर डिफेंस जोन में प्रवेश कर गए, जिनमें 18 परमाणु-सक्षम H-6 बमवर्षक शामिल हैं. चीन ने पिछले हफ्ते ताइवान के खाने-पीने के पदार्थ, शराब और मत्स्य उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था. H-6 चीन का सबसे अहम लंबी दूरी का बमवर्षक है और परमाणु पेलोड ले जाने में सक्षम है. चीन के लिए एक दिन में पांच से अधिक एच-6 बमवर्षक भेजना दुर्लभ है, लेकिन हाल के सप्ताहों में चीन ने कई बार ऐसी हरकतें की हैं.

चीन से सभी परेशान

चीन ऐसा देश है जिससे हर पड़ोसी परेशान है. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि 14 देशों से चीन की सीमाएं लगती हैं. ये सभी देश ड्रैगन की विस्तारवादी नीति से परेशान है. इसका अलावा प्रशांत महासागर पर भी ये देश लगातार ऐसी हरकतें कर रहा है जिससे कई मुल्क परेशान है और वो लगातार इसका विरोध भी कर रहे हैं. ताइवान को लेकर चीन की जोरआजमाइश किसी से छिपी नहीं है. एक महीने पहले अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने ताइवान की यात्रा की थी, जिसके बाद चीन ने हमले तक का ऐलान कर दिया था.

‘साल के अंत कर ताइवान पर अटैक कर सकता है चीन’

ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि साल के अंत तक चीन ताइवान पर हमला कर सकता है. ताइवान के विदेश मंत्री ने आशंका जाहिर की है. उन्होंने बताया है कि हमले के लिए चीन जमीन तलाश रहा है. ताइवान के विदेश मंत्री जोसफ वू ने आशंका जाहिर की है कि किसी भी वक्त चीन ताइवान पर हमला कर सकता है. उनका कहना है कि ताइवान पर हमले के लिए ये देश बहाना ढूंढ रहा है. ताइवान पर साइबर अटैक की भी तैयारी चीन कर रहा है. 2020 से ताइवान में चीनी विमानों की घुसपैठ 5 गुना बढ़ी है.

भारत पर निशाना, भूटान पर कब्जा

जिस तरह तवांग में चीनी सेना लगातार उकसावे वाली हरकतें कर रही है उससे ये समझ आ रहा है कि चीन दोनों देशों के बीच संबंध सुधारना नहीं चाहता. हालांकि चीन की ये चाल कोई नई बात नहीं है. चीन की सीमाएं 22 हजार किमी. है जोकि 14 देशों से लगती हैं. भारत-चीन की सीमा 3480 किमी है. अरुणाचल की 1126 किमी. सीमा चीन के साथ लगती है. अरुणाचल से सटे 15 इलाकों के नाम चीन ने बदल दिए. 400 किमी चीन-भूटान सीमा है, जिसमें भूटान में करीब 25 हजार एकड़ क्षेत्र पर ड्रैगन का अवैध कब्जा है.