Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़: कोरोना को लेकर अलर्ट, इन नियमों का करना होगा पालन

छत्तीसगढ़: कोरोना को लेकर अलर्ट, इन नियमों का करना होगा पालन

94
0

कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों ने एक बार फिर दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। चीन, जापान, अर्जेटिना, दक्षिण कोरिया अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में कोविड केस बढ़ने शुरू हो गए है जिनमें से चीन में कोविड-19 के नए वेरियंट ओमिक्रन के BF.7 से अत्यधिक संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।

अतः इसी के परिपालन में छ.ग. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विगत दिवस आयोजित समीक्षा बैठक में समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निदेर्शित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला महासमुन्द द्वारा सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को कोविड-19 के नए वेरियंट ओमिक्रम BF.7 से बचाव के लिए व्यवहार में लाने सभी तरीके अपनाए जाने एवं जनता में जन जागरूकता लाने हेतु निदेर्शित किया गया।

01. कोविड से मिलते जुलते लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, छींक, सांस लेने में समस्या, सरर्दद होने पर कोविड-19 टेस्ट जरूर कराए एवं तत्काल डॉक्टर से सम्पर्क करें।

02. कोविड- 19 धनात्मक पाए जाने पर कान्टेक्ट ट्रेसिंग किया जाए तथा धनात्मक प्रकरणों का उपचार किया जाए।

03. संक्रमिक व्यक्ति कोविड-19 के आईसोलेशन के नियमों का पालन करे ।

04. हाथ को साबुन पानी से बार-बार धोए अथवा एल्कोहल बेस्ड सेनेटाईजर का उपयोग करे

05. छींकते और खांसते समय, अपना मुंह व नाक टिशु पेपर / रूमाल से ढकें।

06. अनावश्यक भीड-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।

07. सार्वजनिक स्थानों पर ना थुकें।