देश में कोरोना के मामलों में अब हल्का उछाल आता नजर आ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 268 नए मामले सामने आए हैं जोकि पिछले दिन के मुकाबले ज्यादा हैं. 28 दिसंबर को देश में कोरोना के 188 मामले सामने आए थे. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 3,552 हो गई है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 99,231 डोज दी गई हैं. वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कुल 220.08 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कुल 188 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अब रिकवर होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,43,665 हो गई है. देश में फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 0.11 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.17 प्रतिशत है. अब तक कुल 91.04 करोड़ परीक्षण किए गए है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 2,36,919 टेस्ट किए गए.
विदेशी यात्री कोरोना पॉजिटिव
एयरपोर्ट पर होने वाली टेस्टिंग में कुल 6 हजार लोगों की जांच में अब तक 39 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. 26 और 27 दिसंबर को ये टेस्ट किए गए थे. सभी पॉजिटिव यात्रियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. आज भी बेंगलुरु एयरपोर्ट पर तीन विदेशी यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन तीनों में अबु धावी, हांगकांग और दुबई के यात्री शामिल हैं. सभी को बेंगलुरु के बॉरिंग अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही तीनों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.
जनवरी में बढ़ सकता है कोरोना का खतरा
चीन में कोरोना से जारी हाहाकार के बीच कोविड को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि जनवरी में कोरोना वायरस (Covid-19) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है. जनवरी में भारत में कोरोना की लहर देखने को मिल सकती है. सूत्रों की मानें तो आने वाले 40 दिन खतरा बढ़ा सकते हैं. फिलहाल भारत में कोरोना की स्थिति सामान्य है.