Home समाचार Mata Vaishno Devi: नए साल पर माता वैष्णो देवी मंदिर में उमड़ी...

Mata Vaishno Devi: नए साल पर माता वैष्णो देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

43
0

Mata Vaishno Devi: माता वैष्णो देवी मंदिर में मत्था टेकने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु नए साल की पूर्व संध्या पर कटरा पहुंच रहे हैं। शनिवार 31 दिसंबर को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ कटरा की त्रिकोटा पहाड़ी पर देखी गईं।

वहीं, भारी भीड़ देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, रियासी जिला प्रशासन और पुलिस ने यात्रा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। बता दें, यात्रा ट्रैक और भवन पर 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

इतना ही नहीं, प्रत्येक तीर्थयात्री को रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान पत्र (RFID) जारी किया जा रहा है। बिना RDID कार्ड के किसी भी श्रद्धालु को यात्रा नहीं करने दिया जा रहा है। माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की मानें तो वो नए साल की शुरुआत माता के आशीर्वाद से करना चाहते हैं। बच्चों सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले भक्तों को “जय माता दी” का जयकार लगाते हुए देखा जा रहे है।

दर्शन के लिए आने वाले भक्तों ने कही ये बात

माता वैष्णों देवी के दरबार पहुंचे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी मनीष कुमार ने कहा, ‘मुझे अच्छी अनुभूति हो रही है। मैं हर नए साल की पूर्व संध्या पर यहां आता हूं। मैं यहां 5-6 साल से माता देवी के दर्शन के लिए आ रहा हूं। मुझे अच्छा लग रहा है।’ वहीं, एक अन्य भक्त पूनम शर्मा ने कहा, “मेरी कामना है कि ‘माता रानी’ सभी पर अपनी कृपा बरसाएं। सभी खुश रहें। नया साल अच्छा बीते और सभी के लिए खुशियां लेकर आए।”

श्रद्धालुओं ने की शुखियों की कामना

पंजाब से अपने परिवार के साथ आई श्रद्धालु रंजन ने सभी के लिए खुशियों की कामना की। मैं बहुत खुश महसूस कर रहा हूं। भगवान सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें, यही मेरी इच्छा है। मैं अपने परिवार के साथ यहां माता देवी के चरणों में नमन करने के लिए खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मैं इस पूर्व संध्या पर सभी के लिए खुशी की कामना करता हूं।