Home प्रदेश MP News: भू-माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर सुशासन की इबारत...

MP News: भू-माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर सुशासन की इबारत लिखेगी शिवराज सरकार, किसे होगा फायदा?

70
0

मध्य प्रदेश में भू-माफियाओं के अतिक्रमण से मुक्त कराई गई 23,000 एकड़ से अधिक शासकीय जमीन पर गरीब आवासहीन परिवारों के लिए ‘सुराज कॉलोनियां’ बनेंगी और प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के नीलबड़ क्षेत्र से इसकी शुरूआत भी हो गई है.

भू-माफियाओं के अतिक्रमण से मुक्त कराई गई यह भूमि 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की है. यह जानकारी मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग (Madhya Pradesh Public Relations Department) की भोपाल (Bhopal) में शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में दी गई है. विज्ञप्ति के अनुसार भू-माफियाओं को मध्य प्रदेश से नेस्तनाबूद करने के दृढ़ संकल्प को मूर्त रूप दिया जा रहा है.

क्या कहा गया है विज्ञप्ति में
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सभी जिलों में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 2022 में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की 23,000 एकड़ से अधिक अतिक्रमित शासकीय भूमि को भू-माफियाओं से मुक्त कराया है. अब इस भूमि पर सुशासन की नई इबारत लिखने के मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने गरीब आवासहीन परिवारों के लिए ‘सुराज कॉलोनियां’ बसाई जायेंगी.’’ विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘भोपाल के नीलबड़ क्षेत्र से इसकी शुरूआत भी हो गई है.’’

नहीं बरती जाएगी रियायत
विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनहित में चौहान द्वारा की जा रही सख्त कार्यवाही से गुण्डे, बदमाश और माफियाओं में खौफ है. विज्ञप्ति के अनुसार सरकार की दृढ़-इच्छाशक्ति के चलते भू-माफियाओं से करोड़ों रुपये की बेशकीमती जमीन न केवल मुक्त कराई जा सकी है बल्कि इससे भू-माफियाओं के आतंक से भी जनता को राहत मिली है. उसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के पालन में प्रदेश में भू-माफियाओं के प्रति किसी भी प्रकार की कोई रियायत न बरती जा रही है, न बरती जायेगी.