Home समाचार LIC Scheme: एलआईसी की इस स्कीम में करें रोजाना 45 रुपये निवेश,...

LIC Scheme: एलआईसी की इस स्कीम में करें रोजाना 45 रुपये निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे पूरे 25 लाख

60
0

LIC Scheme: महंगाई के इर दौर में बचत करना मुश्किल हो गया है. ऐसे में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) आपके लिए कई स्कीम चलाता है जो कम निवेश पर भारी रिटर्न देता है. दरअसल, एलआईसी (LIC) की इस स्कीम में आपको रोजाना सिर्फ 45 रुपयों का ही निवेश करना होगा.

जिसकी मैच्योरिटी पर आपको 25 लाख रुपये की भारी भरकम रकम मिलेगी. भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) में आप ये निवेश कर सकते हैं. ये स्कीम बहुत शानदार है और इसमें सिर्फ कुछ ही अमाउंट निवेश करके लाखों रुपये जुटाए जा सकते हैं. जीवन आनंद पॉलिसी का प्रीमियम टर्म पॉलिसी की तरह ही है, जितने समय की पॉलिसी होगी, उतने समय तक ही आपको निवेश करना होगा.

ऐसे उठा सकते हैं इस स्कीम का लाभ

एलआईसी की इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना जरूरी है. इसके बाद ही आप इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ये स्कीम देश के मजदूर वर्ग से आने वाले लोगों के लिए शानदार है. जिसमें सड़क कर सामान बेचने वाले, रिक्शा चालक या लेबर आदि शामिल हैं. इन्हीं को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार द्वारा इस स्कीम को शुरू किया गया था.

जीवन आनंद पॉलिसी में मैच्योरिटी का लाभ दिया जाता है. अगर पॉलिसी धारक की मौत हो जाए तो इस पॉलिसी के तहत 125 फीसदी डेथ बेनिफिट दिया जाएगा. साथ ही इस पॉलिसी में बोनस का भी लाभ दिया जाता है. इस पॉलिसी में कम से कम एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड है. इसमें अधिकतम की कोई सीमा नहीं हैं.

ऐसे मिलेंगे मैच्योरिटी पर 25 लाख रुपये

अगर आप स्कीम में मैच्योरिटी के समय 25 लाख का फंड हासिल करना चाहते हैं तो आपको रोजाना या हर महीने 1358 रुपये का निवेश करना होगा. आपको यह निवेश लंबे समय के लिए करना होगा. यानी आपको इसमें मैच्योरिटी की अवधि 35 साल तक के विकल्प को चुनना होगा. अगर आप हर महीने 1358 रुपये जमा करते हैं तो आप एक साल में 16,300 रुपये जमा कर लेंगे. इस तरह अगर आप 35 साल तक इतने रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपकी जमा राशि पर ब्याज समेत कुल 25 लाख रुपये की रकम मिलेगी.