Home छत्तीसगढ़ महासमुंद में बनेगी फिल्म सिटी 327 एकड़ में फिल्मों की होगी शूटिंग

महासमुंद में बनेगी फिल्म सिटी 327 एकड़ में फिल्मों की होगी शूटिंग

75
0

प्रदेश के महासमुंद जिले में छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म सिटी विकसित की जा सकती है। इसकी शुरूआत हो चुकी है। प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार गौरव द्विवेदी और जिला प्रशासन के अफसर साइट विजिट के लिए पहुंचे।

राज्य सरकार महासमुंद जिले के ग्राम बिरबिरा में जल्द फिल्म सिटी बनाने जा रही है। छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी बनने के बाद प्रदेश में फिल्म उद्योग से जुड़े हजारों कलाकारों, टेक्नीशियनों और निर्माता-निर्देशकों सहित स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा। संस्कृति मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि यह फिल्म सिटी बनाने के लिए उपयुक्त स्थल है। फिल्म सिटी के माध्यम से यहां स्थानीय संस्कृति एवं पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर अलग से पहचान मिलेगी।

किसी से कम नहीं होगी हमारी फिल्म सिटी
प्रदेश सरकर के सलाहकार और फिल्म पॉलिसी के जानकार एक्सपर्ट गौरव द्विवेदी ने दैनिक भास्कर को बताया कि इस स्पॉट पर मुंबई या हैदराबाद जैसी फिल्म सिटी डेवलप की जा सकती है। इससे यहां के स्थानीय युवाओं को अधिक-से-अधिक रोजगार का अवसर मिलेगा। इस स्पॉट से कुछ ही दूसरी पर कोडार डैम, सिरपुर और बारनवापारा जैसे लोकेशंस हैं। इससे फिल्म मेकिंग के लिए इंट्रेस्टिंग लोकेशंस भी मेकर्स को मिलती हैं। रायपुर से इस जगह की दूरी अधिक नहीं है तो राजधानी से कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा। यहां बॉलीवुड थीम पार्क, पर्यटन स्थल भी विकसित करने पर विचार किया जा रहा है।

327 एकड़ जमीन देगा जिला प्रशासन
महासमुंद के कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने बताया कि यहां राजस्व की लगभग 327 एकड़ जमीन चिन्हांकित की जा रही है। बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से बिरबिरा लगभग 4-5 किलोमीटर, नवा रायुपर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर ये स्पॉट स्थित है। रोड कनेक्टविटी भी बेहतर होने की वजह से यहां काम आसान होगा।

सरकार देना चाहती है फिल्म उद्योग को बढ़ावा
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा फिल्म सिटी बनाने का मकसद छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना, फिल्म शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ को सेंट्रल हब के रूप में डेवलप करना, विनिर्माण क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करना है। साथ ही फिल्म के क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा भी मिलेगा। यहां के कलाकारों द्वारा दर्शकों के मनोरंजन के साथ फिल्मों के माध्यम से अपनी संस्कृति को लेकर गौरव की अनुभूति की अपेक्षा होती है। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश की कला, संस्कृति और फिल्म को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

नवा रायपुर का प्रोजेक्ट खटाई में
पिछले करीब 8 सालों से प्रदेश में फिल्म सिटी बनाए जाने की चर्चा है। नवा रायपुर में जगह तय की जा रही थी। न जमीन मिली न ही प्रोजेक्ट तय हो पाया। मगर अब महासमुंद के बिरबिरा में फिल्म सिटी को तैयार किए जाने का काम भी जल्द शुरू होने की खबर है। नवा रायपुर में प्रस्तावित प्रोजेक्ट इस तरह से अब खटाई में जाता दिख रहा है। इसके अलावा नवा रायपुर में जगह भी करीब 115 एकड़ के आस-पास ही मिल रही थी जबकि बिरबिरा में 300 एकड़ से अधिक जमीन पर काम किया जाना है।

CM करेंगे फैसला
विभागीय सूत्रों ने बताया कि अब जल्द ही फिल्म सिटी बनाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आखिर फैसला करेंगे। संस्कृति मंत्रालय की ओर से प्रोजेक्ट का खाका तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इसे कैबिनेट की बैठक में पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सलाह के बाद बहुत मुमकिन है कि आगामी बजट में इस प्रोजेक्ट के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। इसी साल से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।
500 करोड़ होंगे खर्च
इस पूरे प्रोजेक्ट में आने वाले खर्च की लिस्टिंग की जा रही है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े अफसरों ने बताया कि लगभग 500 करोड़ के आस-पास खर्च आ सकता है। इसमें फिल्म मेकिंग से जुड़ी बेसिक सुविधाओं को इस जगह पर विकसित किया जाएगा। सेट्स बनेंगे। कुछ लैंड स्केपिंग, सड़कों वगैरह का काम किया जाएगा। अफसर इसे लेकर एक्सपर्ट्स से रायशुमारी कर रहे हैं।