Home छत्तीसगढ़ ‘शबनम बनी रानी’… मुस्लिम युवती ने अपनाया हिंदू धर्म,

‘शबनम बनी रानी’… मुस्लिम युवती ने अपनाया हिंदू धर्म,

397
0

महाशिवरात्रि के अवसर पर छत्तीसगढ़ के बालोद में रहने वाली मुस्लिम महिला शबनम ने सनातन धर्म स्वीकार कर लिया है. इसी के साथ उसने अपना नामकरण रानी गौर के रूप में किया है. उसके साथ पति ने भी इस्लाम छोड़ कर अपना नामकरण मनोज गौर के रूप में किया है. छत्तीसगढ़ के बालोद में रहने वाली एक मुस्लिम महिला ने अपने पति के साथ सनातन धर्म को अंगीकार किया है. महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवमंदिर पहुंची इस महिला ने भगवान शिव के सामने भगवा चोला ओढ़ लिया. कहा कि सनातन धर्म उसके खून में है. उसने इस्लाम के साथ अपने नाम का त्याग किया और सबके सामने मंदिर में ही खुद का रानी गौर के रूप में नामकरण किया. वहीं उनके पति ने अपना नया नाम मनोज गौर रखा है. कहा कि अब भारत को हिंदू राष्ट्र बनने में ज्यादा देर नहीं है. शबनम उर्फ रानी गौर तथा मनोज गौर की घर वापसी पर विश्व हिंदू परिषद ने खुशी जताई है. विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री सतीश विश्वकर्मा ने बताया कि शबनम ने वापस अपनी पुरातन संस्कृति में प्रवेश किया है. यह बेहद हर्ष का विषय है. उन्होंने कहा कि हमने केवल क्षेत्र में अपनी संस्कृति का प्रचार-प्रसार किया. इससे शबनम प्रेरित हुई और अपने परिवार के साथ इसे अपनाया है. वहीं शबनम उर्फ रानी गौर ने कहा कि वह पहले से सनातन धर्म से प्रेरित हैं और इसी प्रेरणा की वजह से उन्होंने इस्लाम का त्याग किया है. अब वह अपने पति और अन्य परिजनों के साथ सनातन धर्म में रहते हुए जीवन यापन करेंगी.