Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ बना कांग्रेस नेताओं का महाकुंभ, देखिए एयरपोर्ट से अधिवेशन तक कैसी...

छत्तीसगढ़ बना कांग्रेस नेताओं का महाकुंभ, देखिए एयरपोर्ट से अधिवेशन तक कैसी है व्यवस्था

120
0

कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन हजारों कांग्रेसी देशभर से रायपुर पहुंचे है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओ का महाकुंभ बना हुआ है. राज्य के कांग्रेस नेताओं को उनकी व्यवस्था के काम में लगाया गया है.

नेताओं के रजिस्ट्रेशन के लिए अलग अलग काउंटर बनाए गए थे. जहां एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस के डेलीगेट्स अधिवेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे थे. दरअसल 24 फरवरी को कांग्रेस के महा अधिवेशन की शुरुआत हुई है.

पहले दिन अधिवेशन स्थल में देशभर के नेताओं का चहल पहल देखने को मिला है. मुख्य मंच के पास नेताओं का जमवाड़ा लगा था.

हर को हाथ से हाथ जोड़ो थीम पर बनाए गए हैं. इसी के साथ तस्वीर लेते नजर आए. ये कहे कि कांग्रेस के नेताओं के लिए महा अधिवेशन कोई मेला से कम नहीं था.

वहीं रजिस्ट्रेशन की बात करे तो सभी राज्यों के नेताओं के लिए अलग अलग काउंटर बनाए गए थे.इसमें सबसे जायदा उत्तर प्रदेश के नेताओं के लिए बनाया गया था.

कांग्रेस पार्टी का अनुमान है कि अबतक करीब 10 हजार कांग्रेसी अधिवेशन स्थल पहुंच चुके है. रायपुर एयरपोर्ट से कांग्रेस के अधिवेशन स्थल तक नेताओं का ताता लगा हुआ है.

एयरपोर्ट के सामने ट्राइबल डांस और छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य राउत नाचा से नेताओं का स्वागत किया जा रहा था. इसके अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता नेताओं के स्वागत के लिए पार्टी का झंडा लेकर दिनभर खड़े रहते हैं.

एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पदाधिकारियों को भी अलग से तैनात किया गया है. इसमें विकास तिवारी, सुबिध हरितवाल जैसे नेता हेल्प डेस्क पर बैठे हैं.

इनको बाहर से आए कांग्रेस के नेताओं को अधिवेशन स्थल और उनके ठहरने की व्यवस्था को लेकर जानकारी देना है. इसके अलावा उनके लिए गाड़ियों की व्यवस्था करना है.

इसके बाद जब आप अधिवेशन स्थल की तरफ आगे बढ़ेंगे तो आप को सड़क के दोनो छोर में पोस्टरों की बाढ़ देखने को मिलेगी. मल्लिकार्जुन खड़गे,सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, सीएम भूपेश बघेल और मोहन मरकाम के बड़े बड़े कट आउट लगाए गए हैं.

ये करीब 40 – 40 फीट के होंगे. इसके साथ सड़क के किनारे स्वागत मंच बनाया गया था. जहां लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे थे. नेताओं के स्वागत में डीजे धूमल बजाए जा रहे थे. इसके साथ नेताओं के लिए गाड़ियों का लंबा काफिला अधिवेशन स्थल तक लगा है.

नया रायपुर में 100 एकड़ में फैले राजत्योसव ग्राउंड को पूरी तरफ से घेरकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की व्यवस्था बनाई गई है. 10 बड़े बड़े एयर कंडीशनर डोम बनाए गए हैं.

इसमें हजारों लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा नेताओं का भी पास बना है. एंट्री गेट में पास दिखाने वाले को अधिवेशन स्थल में एंट्री दी जा रही थी. इसके लिए 8 अलग अलग गेट बनाए गए हैं. पहले गेट में वीवीआईपी लीडर्स के व्यवस्था की गई है.

एआईसीसी और पीसीसी के लिए अलग अलग गेट बनाए गए हैं. प्रेस ब्रीफिंग के लिए भी अलग गेट बनाया गया है. अधिवेशन स्थल के मुख्य मंच को बेहद शानदार बनाया गया है.

इस भव्य मंच को पूरी तरफ से ताजे फूलों से सजाया गया है. जितने भी नेता यहां आते हैं, वो सीधे मुख्य मंच की तरफ बढ़ जाते हैं. मुख्य मंच में लगे डायस लगे हैं. यहां से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवेशन को संबोधित करेंगे. उसी डायस से नेता फोटो खिंचवाते नजर आए.

नेताओं का फोटो खिंचवाने का सिलसिला दिनभर चला. उसी डायस से नेता फोटो खिंचवाते नजर आए. नेताओं का फोटो खिंचवाने का सिलसिला दिनभर चला. इसके बाद जब शाम हुई तो नेताओं ने बाहर की भव्यता देखी.

मंच के ठीक सामने अस्थाई अस्पताल खोले गए हैं. यहां डॉक्टरों की टीम बैठी है. नेता यहां जाकर इलाज करवा रहे हैं. वहीं यहां से कुछ दूर आगे बढ़ेंगे तो यहां प्रदर्शनी लगाई गई है. इसमें कैंटीन में चाय नाश्ता पराठा सब कुछ मिल रहा है. इसके बगल में बस्तर कॉफी का एक कैफे खोला गया है.

24 फरवरी को भी राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य मंच को सजाने का काम चल रहा था. बाहर तेज धूम से नेताओं के पसीने छूट रहे थे. लेकिन अंदर तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस था. मुख्य मंच के सामने और अगल – बगल के डोम को एयर कंडीशनर बनाया गया है. इसके लिए बड़ी बड़ी पाइपलाइन बिछाई गई है. डोम के बाहर एक ट्रक में एयर कंडीशनर मशीन का सिस्टम सेट किया गया गया है.