Home छत्तीसगढ़ CG Budget 2023 : राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा की कार्रवाई...

CG Budget 2023 : राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा की कार्रवाई कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित…

122
0


CG Budget 2023 : राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया हैं। इस अभिभषण पर विधायक मोहन मरकाम ने सरकार की तरफ से कृतज्ञता ज्ञापित किया हैं।

इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के तीसरे अनुपूरक बजट मांग सदन में पेश किया।

बताया गया की 2 मार्च को अनुपूरक मांगों पर चर्चा होगी। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने यह व्यवस्था दी हैं।

CG Budget 2023 : राज्यपाल बिश्वभुषण हरिचंदन के अभिभाषण के साथ ही विपक्ष ने राज्य सरकार पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। विपक्ष ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया हैं की उन्होंने महामहिम राज्यपाल से गलत भाषण पढ़वाया हैं।

CG Budget 2023 : इससे पहले अपने अभिभाषण में राज्यपाल ने सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था की उनकी सरकार ने ऑनलाइन सट्टा और गैम्बलिंग के खिलाफ कानून बनाया हैं। राम वन गमन पथ का निर्माण कराया गया है। इस तरह उनकी सरकार ने देश के सामने नई आशा की किरण दी है।

CG Budget 2023: कार्यमंत्रणा समिति की बैठक ख़त्म, अब शुरू होगा राज्यपाल का अभिभाषण

CG Budget 2023: डॉ चरणदास महंत की अगुवाई में शुरू हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक ख़त्म हो गई है। इस बैठक में सीएम के अलावा डॉ रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष मौजूद थे।

CG Budget 2023: बता दें की विधानसभा का बजट सत्र (CG Budget 2023) 1 मार्च बुधवार यानी आज से शुरू होने जा रहा है। सत्र का शुभारंभ राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हो रहा है। इसके बाद अगले दिन इस पर चर्चा होगी।

विधानसभा की ओर से जारी अधिसूचना के आधार पर 6 मार्च का राज्य का बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा। इसे खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) पेश करेंगे।

चुनाव (Assembly Elections 2023) से पहले ये भूपेश सरकार का आखिरी बजट है इस कारण इससे जनता बहुत आस लगाए बैठी है। उसे उम्मीद है कि इस बार कुछ ज्यादा मिलेगा।

CG Budget 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, बजट सत्र 1 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा। इसमें पेंडिग बिल और अध्यादेश को पास कराने के साथ ही अन्य शासकीय कार्य होंगे।

सत्र के पहले दिन राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा। मंगलवार को विधानसभा के अध्यक्ष डॉ। चरणदास महंत पत्रकार वार्ता कर सत्र की रूपरेखा सभी के सामने रखेंगे।

CG Budget 2023: कार्यमंत्रणा समिति की बैठक शुरू, विस अध्यक्ष चरणदास महंत की अध्यक्षता में हो रही मीटिंग

CG Budget 2023: छग विधानसभा में बजट स्तर के पहले दिन राज्यपाल के अभिभासह्ण के पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आहूत की जा रही है। इसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत कर रहे हैं।

इस बैठक में बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मौजूद हैं।

CG Budget 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से, CM भूपेश बघेल पेश करेंगे तृतीय अनुपूरक अनुमान बजट

CM Bhupesh Baghel will present the third supplementary: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छह मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे।

छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने के कारण यह इस सरकार का अंतिम बजट होगा। राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन के अभिभाषण के साथ होगी सत्र की शुरुआत।