Home छत्तीसगढ़ CG Budget 2023 से पहले सीएम भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, पूरे...

CG Budget 2023 से पहले सीएम भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, पूरे प्रदेश के लोगों को होगा फायदा

156
0

रायपुर: CG Budget 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार गरीबों का सर्वे नहीं कराएगी तो राज्य की सरकार एक अप्रैल से 30 जून तक सर्वे कराएगी और इसके बाद गरीबों को पक्का मकान दिलाएगी।CM भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है। हम भाजपा की तरह घड़ियाली आंसू नहीं बहाते। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भाषण से नाराज विपक्ष ने वॉकआउट किया। विपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री राज्यपाल के अधिकारों पर बात कर रहे हैं, जो संवैधानिक रूप से सही नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं राज्यपाल के अधिकारों की समीक्षा नहीं कर रहा हूं। CM ने कहा हमने राज्य के सभी वर्गों को आरक्षण दिलाने के लिए संविधान अनुरूप विधेयक लाया। जिसे सर्वसम्मति से पास कराया गया। लेकिन अब भाजपा इस पर राजनीति कर रही है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि CM के भेंट मुलाकात की घोषणाएं पूरी नहीं हो पा रही है। इस सरकार से किसान और हर वर्ग परेशान है।