Home प्रदेश Rain In Maharashtra : पालघर, नासिक समेत कई जिलों में भारी बारिश…

Rain In Maharashtra : पालघर, नासिक समेत कई जिलों में भारी बारिश…

170
0

पालघर, 06 मार्च। महाराष्ट्र के पालघर, नासिक, बुलढाणा जिलों में बिजली चमकने के साथ भारी बारिश (Rain) हुई। इससे कृषि क्षेत्र को नुकसान हुआ है और बेमौसम बारिश (unseasonal rain) से किसान फिर संकट में हैं।

पालघर वाडा, विक्रमगढ़, जवाहर सहित कई हिस्सों में रात के समय तेज बारिश हुई। चूंकि यह क्षेत्र ज्यादातर कृषि क्षेत्र है, इसलिए किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। लिहाजा प्रारंभिक जानकारी सामने आई है कि आम समेत कई रबी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। बुलढाणा जिले में भी रातभर बिजली चमकने के साथ बारिश हुई। इसका असर गेहूं, चना और प्याज की फसल पर पड़ा है। भारी बारिश से परेशान किसान अब बेमौसम बारिश से परेशान है। हालांकि मौसम विभाग ने होली के दौरान बारिश की संभावना जताई थी। इस हिसाब से बारिश आधी रात से ही शुरू हो गई। मौसम विभाग ने कहा है कि मध्य महाराष्ट्र, (Maharashtra) मराठवाड़ा और विदर्भ में पांच से आठ मार्च के बीच बिजली चमकने के साथ बारिश होगी। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के किसान अच्छी कीमत नहीं मिलने से परेशान हैं। मुश्किल से उगाई गई उपज को औने-पौने दामों पर बेचना पड़ता है। साथ ही बेमौसम बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है। इससे सबसे ज्यादा खतरा रबी की फसल को है। इस बेमौसम बारिश से प्याज, गेहूं और चना की फसल प्रभावित होने की संभावना है। बेमौसम बारिश से फसल रोग की भी आशंका है।