Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Budget: ब्रीफकेस से निकला पिटारा, सीएम भूपेश बघेल ने पांचवी बार...

Chhattisgarh Budget: ब्रीफकेस से निकला पिटारा, सीएम भूपेश बघेल ने पांचवी बार किया बजट पेश…

227
0

Chhattisgarh Budget 2023-24: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को वर्ष 2023-24 के लिए विधानसभा में बजट प्रस्तुत किया. बजट मुख्य रुप से कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर आधारित छत्तीसगढ़ मॉडल में समाहित उद्देश्यों को पूरा करने वाला रहा जिसमें सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है. मुख्यमंत्री के बजट ब्रीफकेस में इस बजट में कई नवीन सौगातें मिली हैं. जिसमें संभाग मुख्यालय में अन्य शामिल है. दरअसल, मुख्यमंत्री ने 2023-24 का बजट पेश किया है. छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना ने प्रदेश नहीं बल्कि देश में अपना परचम लहराया है. जिसके तहत सोमवार को बजट पेश करने के लिए सूटकेस बनाया गया था. जिसे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को सौंपकर बजट पेश करने के लिए दिया गया. जहां सोमवार को गोबर से बने सूटकेस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के लिए बजट पेश किया. वहीं गोबर से बने सूटकेस के उपयोग से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का आत्मविश्वास और बढ़ा है और आने वाले समय में इस सूटकेस को एंपोरियम में भी बेचने के लिए रखा जाएगा. बजट के संबंध में कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास के साथ-साथ हर वर्ग को ध्यान में रखकर विकासमूलक बजट पेश किया है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विकास के साथ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने की पहल की गई है.