प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज यानी रविवार को कर्नाटक के मद्दुर (Mandya district in Karnataka) में 118 किलोमीटर लंबे बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे (Bengaluru-Mysuru Expressway) परियोजना का उद्घाटन किया।
अधिकारियों के अनुसार, इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय लगभग तीन घंटे से घटकर करीब एक घंटा 15 मिनट हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि 8,480 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना में नेशनल हाईवे-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूरु खंड को छह लेन का बनाना शामिल है। साथ ही यह परियोजना क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने मैसूरु-कुशलनगर के चार लेन हाईवे के लिए भी नींव रखी।
इस 92 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना को तकरीबन 4,130 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि यह परियोजना बेंगलुरु के साथ कुशलनगर की कनेक्टिविटी को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह उनके बीच यात्रा अवधि को करीब पांच घंटे से घटाकर सिर्फ ढाई घंटे करने में मदद करेगी। इससे पहले, पीएम मोदी ने मांड्या में एक विशाल रोड शो किया।
इस दौरान लोगों ने उनपर फूलों की बारिश की। पीएम मोदी की बड़ी बातें बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे के उद्धाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि आपके प्यार को हम ब्याज सहित चुकाए और तेज विकास करके चुकाए। जिस परियोजना का आज शिलान्यास हुआ है यह उसी का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आज मैसूरु-कुशलनगर 4 लेन हाईवे का भी शिलान्यास हुआ, यह सभी प्रोजेक्ट विकास के रास्ते में एक नई दिशा देंगे।
इसके लिए आप सभी को बेहद बधाई। पीएम मोदी ने कहा कि किसानों की छोटी छोटी समस्या दूर करके भी बीजेपी उनकी समस्या का समाधान कर रही है। मांड्या के भी ढ़ाई लाख से ज्यादा किसानों के खातों में पैसे भेजे गए हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब के समय में उन्होंने गरीब आदमी को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।जो पैसा गरीब के विकास के लिए था उसके हजारों करोड़ रुपए कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया था। कांग्रेस को कभी गरीब के दुख दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ा है।
पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरु और मैसूर दोनों ही कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहर हैं, एक को तकनीक तो दूसरे को संस्कृति के रूप में जाना जाता है, दोनों ही आधुनिक भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले लोग भारी ट्राफिक की शिकायत करते थे लेकिन अब इस एक्सप्रेसवे से यह दूरी केवल एक घंटे में पूरी की जाएगी।