Home समाचार अडानी की दौलत में 2 हफ्ते बाद आई गिरावट, 240 मिनट में...

अडानी की दौलत में 2 हफ्ते बाद आई गिरावट, 240 मिनट में गंवाए 14 हजार करोड़ रुपये!

401
0


Adani Group के सभी 10 कंपनियों के शेयरों में करीब दो हफ्तों के बाद गिरावट देखने को मिली है. जिसकी वजह से गौतम अडानी की दौलत भी कम हुई है. करीब 240 मिनट के अंदर गौतम अडानी की नेटवर्थ में 14 हजार करोड़ से ज्यादा की कमी आई है.

अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों के शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है, तो अडानी इंटरप्राजेज के शेयरों में करीब 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट है और गौतम अडानी की नेटवर्थ कितनी हो चुकी है. पहले अडानी ग्रुप के शेयरों का हाल कंपनियों के नाम शेयरों में गिरावट अडानी इंटरप्राइजेज 7.70 फीसदी अडानी पोर्ट एंड एसईजेड 3.34 फीसदी अडानी पॉवर 5 फीसदी अडानी ट्रांसमिशन 5 फीसदी अडानी ग्रीन एनर्जी 3.23 फीसदी अडानी टोटल गैस 5 फीसदी अडानी विल्मर 4.27 फीसदी एसीसी लिमिटेड 1 फीसदी अंबूजा सीमेंट 4.20 फीसदी एनडीटीवी 5 फीसदी Adani की ब्लॉक डील से स्टॉक मार्केट में बम-बम, FPI ने इंवेस्ट किए 13,500 करोड़ अडानी की दौलत में आई बड़ी गिरावट जैसा कि इस टेबल से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अडानी ग्रुप के शेयरों में आज बड़ी गिरावट है. जिसका असर गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी देखने को मिला है.

दोपहर सवा एक बजे तक फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनियर्स की लिस्ट के अनुसार गौतम अडानी की नेटवर्थ में 1.7 बिलियन डॉलर यानी 14 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. मौजूदा समय में गौतम अडानी की कुल दौलत 45.5 अरब डॉलर पर आ गई है. इस गिरावट के बाद भी गौतम अडानी दुनिया के टॉप 25 अरबपतियों की लिस्ट में बने हुए हैं. कम हुआ LIC का Adani Group पर लोन, खुद वित्त मंत्री ने शेयर की डिटेल्स शेयर बाजार में भी गिरावट वहीं दूसरी ओर सुबह मामूली बढ़त को गंवाते हुए शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है.

बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर 369 अंकों की गिरावट के साथ 57,868.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 122 अंकों की गिरावट के साथ 17,032.25 अंकों पर कारोबार कर रहा है. एनएसई पर अडानी इंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट दोनों टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल हैं. टेक कंपनियों जैसे एचसीएल, टेक महिंद्रा के शेयरों में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है.