ग्राम निमोरा में श्रेयांस ओझा फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन
आज वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन ( छ.ग.),
श्रेयांस एंड जी एस ओझा फाउंडेशन एवम एस. के. केयर हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका ,सर्विस रोड, लक्ष्मी नगर ,रायपुर 50 बेड का नवनिर्मित सर्व सुविधा युक्त मल्टिस्पेस्लिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 21 मई को प्रातः कालीन निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम निमोरा में किया गया शिविर में करीब 150 लोगो का विभिन्न रोगों से संबंधित बीमारियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा परामर्श, जांच और दवा भी दी गई ,इसके साथ ही ब्लड प्रेशर शुगर ,हिमोग्लोबिन निःशुल्क जांच भी किया गया एस के केयर के ,विशेषज्ञ डॉ पलक शर्मा, डॉ एम एस जोहरी, डॉ सकील अंसारी, डॉ रोशन बघेल, डॉ महेंद्र साहू, समाज सेविका कोकिला कोटक मधु ,हीना, तोषण, रेणु साहू, शीतल साहू , सौरभ आदि ने अपने सेवाए दी ग्राम निमोरा के सरपंच श्री खुमान ध्रुव, उपसरपंच दानी साहू, पूर्व सरपंच लुकेश साहू, विशेष सहयोग प्रदान वेदांत चॉइस सेंटर ,डॉ कुंबज कुमार ,झागेंद्र साहू आदि ने सहयोग प्रदान किया। शिविर कार्यों में विशेष रूप से वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन (छ. ग.) के अध्यक्ष अरविंद ओझा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन कुमार झा, गुणा निधी मिश्रा, सुरेश मिश्रा एवम प्रांतीय महासचिव सुनील कुमार ओझा ने बताया कि भविष्य में एस के केयर हॉस्पिटल तथा श्रेयांस एंड जी एस ओझा फाउंडेशन के द्वारा इसी तरह आयोजन ग्राम निमोरा एवम कई आस पास के गांव में श्री शिविर आयोजित किए जाएंगे।