*एस के केयर हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका सर्विस रोड लक्ष्मी नगर , राष्ट्रीय दिशा मंच ,श्रेयांस ओझा फाउंडेशन वा अन्य द्वारा निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन*
राष्ट्रीय दिशा मंच ,श्रेयांस एंड जी एस ओझा फाउंडेशन, एवम एस के केयर हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका, सर्विस रोड, लक्ष्मी नगर, रायपुर 50 बेड का सर्व सुविधा युक्त मल्टिस्पेस्लिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार 2अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर प्रातः कालीन निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन नूतन स्कूल टिकरापारा रायपुर में किया गया शिविर में भारी संख्या में आए लोगों का विभिन्न रोगों से संबंधित बीमारियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा परामर्श जांच और दवा भी दी गई, इसके साथ ही ब्लड प्रेशर, शुगर, एमआरआई , एक्सरे,हिमोग्लोबिन का निःशुल्क जांच भी किया गया रक्तदान का भी आयोजन हुआ जिसमें युवा पीढ़ी का जोश परिलक्षित हुआ तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल थे एस के केयर, के विशेषज्ञ डॉ पलक शर्मा, डॉ अखिलेश साहू,डॉ सकील अंसारी, डॉ सुरेंद्र जयसवाल,डॉ महेंद्र साहू, डॉ नरेंद्र मिश्रा,तुमेंद्र साहू,तोषण गिलहरे, अभिषेक सोनी,रेणु साहू, शीतल साहू,एवम संचालक श्रीमति सीमा सुनील ओझा ,आदि ने सहयोग प्रदान किया शिविर कार्यों में विशेष रूप से राष्ट्रीय दिशा मंच से श्री के एम अग्रवाल सर,श्री मनोज जी, डा सत्यजीत साहू सर, राजपूत जी,राकेश अग्रवाल जी वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन (छ. ग.) के महासचिव श्री अजय किरण अवस्थी जी, सतीश शर्मा,प्रांतीय महासचिव सुनील कुमार ओझा,अमित बनर्जी , नूतन स्कूल के प्राचार्य एवम स्टॉफ शालेय छात्र गण का काफिबसाहयोग रहा । राष्ट्रीय दिशा मंच के श्री के एम अग्रवाल जी ने गांधी जी की विचारधारा को आत्मसात करने वा प्रकृति को संरक्षित करने की महत्ता बताई । अंत में भाग लेने वाले सभी हॉस्पिटल एवम एस के केयर हॉस्पिटल तथाउक्त आयोजन में आने के लिए सभिंका आभार जताया।