राजधानी के तपेश जैन के नाम हज़ारों वीडियो व पचास से ज्यादा किताब लेखन का अनोखा रिकॉर्ड है
रायपुर – इंसान में अगर कुछ करने की इच्छाशक्ति है, तो वह उस कार्य को पूरा कर ही लेता है। भाव अच्छे हो और दूसरों के कल्याण का विचार मन में हो तो भगवान भी मदद करते हैं। चरैवेति चरैवेति चलते रहो, चलते रहो मंजिल मिल ही जायेगी। इसी भावना और कर्म योग का उदाहरण है पत्रकार तपेश जैन का जीवन। पिछले तीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़े श्री जैन ने प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और अब डिजीटल मीडिया में कार्य कर के बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। छत्तीसगढ़ में हजारों इंटरव्यू ‘वन टू वन’ वीडियों बातचीत करने का रिकॉर्ड तो है ही साथ ही पचास से भी ज्यादा किताबें लिखने की उपलब्धि भी जुडी है। इतना ही नहीं सैकड़ों कार्यक्रमों में मंच संचालन और कार्यक्रम आयोजित करने का अनुभव भी उन्हें है।
न्यूज पेपर्स ऑफ इंडिया, रायपुर प्रेस क्लब, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ, भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति, रायपुर आंध्रा एसोसिएशन, सिख समाज छत्तीसगढ़, शदाणी दरबार तीर्थ रायपुर, छत्तीसगढ़ महाराष्ट्रीयन तेली समाज, श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर, श्री विनायक गणेश मंदिर संस्था, सिंधु सेवा समिति रायपुर, जैन सज्जन महिला मंडल, मां बंजारी गुरुकुल रायपुर, मां झलमला मंदिर समिति बालोद, श्री आदिनाथ जैन मंदिर समिति भाटापारा, सनातन सेना मुंबई, सतनाम सेवा फाउंडेशन, स्व. मिनीमाता फाउंडेशन, रामधुन सेवा समिति, जीतो महिला विंग रायपुर, सिंघ का आईना समिति, जैन भारती संस्थान नई दिल्ली सहित कई संस्थाओं ने श्री जैन को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया है।
श्री जैन की लिखी किताबों में प्रमुख है – छत्तीसगढ़ के शिल्पी, छत्तीसगढ़ कल और आज, पर्यटन का गढ़ – छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी सिनेमा -कल और आज, अंजोर, जय माँ दंतेश्वरी, राजिम कुंभ, तीर्थयात्रा रतनपुर की, छत्तीसगढ़ -एक झलक, छत्तीसगढ़ी सिनेमा, मध्यप्रदेश एक झलक, छत्तीसगढ़ के तीज तिहार, जय माँ बम्लेश्वरी, जय माँ महामाया हिंदी में वहीं छत्तीसगढ़ी में छत्तीसगढ़ी सनीमा, छत्तीसगढ़ी हाना अउ जनउला, परयटन के गढ़ छत्तीसगढ़, हमर छत्तीसगढ़ उल्लेखनीय है। हाल ही में श्री जैन ने विज्ञान सम्मत ‘सनातन धर्म’ पुस्तक का संकलन किया है। वे जैन धर्म सामान्य जानकारी पुस्तक के संकलन में जुटे है, साथ ही धर्म ध्यान – धर्म के साथ मेडिटेशन पर भी लेखन कर रहे है। कॉमर्स से स्नातक श्री जैन को मानव मनोविज्ञान, ज्योतिष, धर्म विज्ञान, मेडिटेशन, आदि विषय की किताबों के अध्ययन के साथ ही छत्तीसगढ़ की राजनीति पर भी रूचि है, और कई राजनेताओं के साक्षात्कार भी उन्होंने लिए है। सन 1989 में नई दिल्ली से प्रकाशित दैनिक जनसत्ता जो की प्रतिष्ठित समाचार पत्र रहा से अपनी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले श्री जैन ने देश की राजधानी दिल्ली में व्यापार केसरी, दैनिक जागरण में रिपोर्टर के पद पर कार्य किया है। पारिवारिक वजह से सन 1991 में रायपुर आना पड़ा और छत्तीसगढ़ में हिंदी भाषा आंदोलन और छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलन से जुड़कर दैनिक आज की जनधारा, अमृत सन्देश, दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच, मध्यभारत पत्रिका, प्रभात किरण सहित कई प्रिंट मीडिया में कार्य का अनुभव हासिल किया। सन 1998 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया स्थानीय केबल न्यूज़ अब तक के संस्थापक एडिटर के साथ ही सन 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के साथ ही राजधानी प्लस में संपादन किया।
श्री जैन ने जन जागरण के लिए कई शॉर्ट फिल्म का निर्माण, निर्देशन भी किया जिसमे अंध विश्वास के खिलाफ अंजोर, साइबर क्राइम रोकने फ्रॉड, सफाई के लिए कचरा ल बिन प्रमुख है। वही छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों पर आधारित झांकी छत्तीसगढ़ की, सदभावना की मिसाल छत्तीसगढ़, राजिम कुंभ, आज भी लोकप्रिय है।
कई वर्षों तक सामाजिक संस्था लोकमान्य सद्भाव समिति के माध्यम से नशा मुक्ति, यातायात, पर्यावरण, सामाजिक सद्भावना के क्षेत्र में कार्य करते हुए सौ से भी ज्यादा जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया। श्री जैन अपनी इन उपलब्धियों के लिए माँ स्वर्गीय श्रीमती राजेश जैन को श्रेय देते है और कहते है कि हर इंसान को माँ का ऋणी होना ही चाहिए।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में श्री गणेश बिर्सजन झांकियों को स्वर्ण मुकुट से पुरुस्कृत करने की परम्परा श्री जैन ने ही शुरू की। इसके साथ ही छतीसगढी लोक कलाकारों के अन्य अलावा छत्तीसगढ़ी फिल्म रंगमंच एवं अन्य विधा के कलाकारों के कल्याण हेतु छत्तीसगढ़ ऑल आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसियेशन का गठन कर सरकार से छत्तीसगढ़ लोक कलाकार कल्याण बोर्ड के गठन की मांग लगातार कर रहे है।
श्री जैन वर्तमान में छत्तीसगढ़ स्टार यूट्यूब चैनल के माध्यम से सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक, छत्तीसगढ़ी फिल्म, लोक कला संस्कृति के विडियो समाचार में एंकरिंग के साथ साथ संपादन करते है, और साथ ही धर्म ध्यान के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे है।