Home छत्तीसगढ़ कल हो सकता है साय कैबिनेट का विस्तार, इंडोर स्‍टेडियम में शपथ...

कल हो सकता है साय कैबिनेट का विस्तार, इंडोर स्‍टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां शुरू -इनके नाम सामने आये

419
0

कल हो सकता है साय कैबिनेट का विस्तार, इंडोर स्‍टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां शुरू, इनके नाम सामने आये

रायपुर। साय मंत्रिमंडल के विस्‍तार की तैयारी शुरू हो गई है। कल शाम को 8 मंत्री शपथ ले सकते हैं। कल से ही विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। नवनिर्वाचित विधायक कल ही विधानसभा की सदस्‍यता की शपथ लेंगे। इसके बाद शाम को मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह होगा।

इसके लिए रायपुर के इंडोर स्‍टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इस बार करीब 8 मंत्री कैबिनेट में शामिल होगें। सीएम और दो डिप्‍टी सीएम सहित कुल 11 लोगों का कैबिनेट हो जाएगा। इसके बाद 2 और मंत्रियों का पद खाली रहेगा। साय मंत्रिमंडल में बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत , ओपी चौधरी सहित कुछ नए विधायक मंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है।
जानकारी मिली है कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ के 7 विधायक मंत्रीपद की शपथ लेंगे। इनमें नए विधायकों और पुराने मंत्रियों दोनों को जगह मिलने की बात सीएम साय ने कही थी. ऐसे में नीचे दिए गए विधायकों को ही मंत्री बनने का मौका मिल सकता है। केवल सात विधायक ही बनेंगे मंत्री, चार वरिष्ठ और चार जूनियर विधायकों को मौका मिलने की उम्मीद है. ऐसे में अभी तक तय नही हो सका है कि कल कौन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. बताया जाता है कि कल प्रात: 10 बजे तक सूची फाइनल होगी जिसके बाद राजभवन भेजी जायेगी. वहीं से विधायकों को शपथ ग्रहण की सूचना मिलेगी. विधायक रामविचार नेताम या पुन्नूलाल मोहिले को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है.
छत्तीसगढ़ के संभावित मंत्री
नए मंत्रियों को लेकर जो ताजा जानकारी सामने निकलकर आई है उसके मुताबिक़ बस्तर विधायक केदार कश्यप, लता उसेंडी और किरण देव को नए मंत्रिमंडल में जगह मिलने की पूरी संभावना है। इसी तरह रायपुर क्षेत्र के विधायकों में बृजमोहन अग्रवाल और पुरंदर मिश्रा जबकि रायगढ़ से विधायक चुने गए ओपी चौधरी का नाम प्रमुखता से सामने आया है। बहरहाल अब यह तो कल ही तय हो पायेगा कि वह सात विधायक कौन है जिन्हे सीएम से अपनी टीम में जगह देने वाले है।