75 वे गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंगी शायरियां – आज देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है गणतंत्र दिवस
पूरे देश में 26 जनवरी को जोश और जब्बे के साथ 75 में गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जाएगा. गणतंत्र दिवस का दिन हर भारतीय को गौरवान्वित महसूस कराता है. ये वही दिन है जब भारत ने अपना संविधान लागू किया था. जिसे बनने में तकरीबन 2 साल 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था. तो इस गणतंत्र दिवस अगर आप भी अपनों में देश की भक्ति की भावना जगाना चाहते हैं और मिलकर देश के गणतंत्र का जश्न मनाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश भक्ति से ओतप्रोत गणतंत्र दिवस की खास शायरियां और संदेश जिन्हें आप अपने फैमिली और फ्रेंड्स को भेज कर रिपब्लिक डे की बधाई दे सकते हैं. यही नहीं इन देशभक्ति की भावना से भरे संदेशों को आप अपना व्हाट्सएप स्टेटस भी बना सकते हैं.
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान.
ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिंदुस्तानी हैं.
दें सलामी इस तिरंगे को
जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक आप में जान है.
हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है.
फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का जश्न मनाते हैं.
भाषा अलग-अलग हैं लेकिन,
दिल में बसता हिंदुस्तान है,
हम सब है भारतवासी,
हिंदुस्तान हमारी शान है”
Happy Republic Day
वो शमा कुछ और हंसी होगी
जब मेरे शरीर पर तिरंगा होगा
मर मिटेंगे इस वतन पर
जब जब हिंदुस्तान हमें पुकारेगा
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
मेरे जज़्बातों से इस कदर वाकिफ है मेरी कलम मैं इश्क़ भी लिखना चाहूँ तो भी, इंकलाब लिख जाता है -भगत सिंह
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है.