Home छत्तीसगढ़ मोदी सरकार ने इन पूर्व प्रधानमंत्रीयो को भी भारत रत्न देने की...

मोदी सरकार ने इन पूर्व प्रधानमंत्रीयो को भी भारत रत्न देने की घोषणा की

146
0

आज मोदी सरकार ने इन पूर्व प्रधानमंत्रीयो को भी भारत रत्न देने की घोषणा की
चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को भारत रत्न की घोषणा पर किस नेता ने क्या दी प्रतिक्रिया
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का ऐलान करने पर विभिन्न दलों के नेताओं ने अलग अलग प्रतिक्रिया दी है।
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव के साथ ही कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन भारत रत्न देने का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ‘एक्स’ पर इस बात की जानकारी दी। जानिए दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों को भारत रत्न के ऐलान पर विभिन्न नेताओं की क्या प्रतिक्रिया रही।
पीएम मोदी ने ट्वीट में किया भारत रत्न का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधान मंत्री, श्री पीवी नरसिम्हा राव गारू और डॉ. एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।”
चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर पीएम मोदी ने कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की। वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे। हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है।”
कांशीराम को भी दिया जाए भारत रत्न
मायावती ने आगे कहा कि’बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को लम्बे इंतजार के बाद वीपी सिंह जी की सरकार द्वारा भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया था। उसके बाद दलित व उपेक्षितों के मसीहा मान्यवर श्री कांशीरामजी का इनके हितों में किया गया संघर्ष कोई कम नहीं। उन्हें भी भारतरत्न से सम्मानित किया जाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (9 जनवरी, 2024) को भारत रत्न के लिए तीन और लोगों के नाम का ऐलान किया है. पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और हरित क्रांति के जनक कहे जाने वाले एम. एस. स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. इस ऐलान के बाद उनके घर वालों ने खुशी जाहिर की है और सरकार का धन्यवाद अदा किया.

पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की बेटी वाणी राव ने कहा कि यह बहुत खुशी का पल है. उन्होंने कहा कि पहले ही ऐसा होना था, लेकिन कहते हैं न कि भगवान के घर देर है, लेकिन अंधेर नहीं. वानी राव ने आगे कहा, ‘बहुत खुशी का दिन है पूरा तेलंगाना खुश है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को मैं धन्यवाद देती हूं. उनकी अच्छी बात ही कि कोई कितना कोने में रहता हो, उसको लाइम लाइट में लाना, सम्मान करना वो मोदी जी का बड़प्पन है.’

क्या बोला नरसिम्हा राव का परिवार?
बीजेपी नेता और पीवी नरसिम्हा राव के पोते एनवी सुभाष ने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें भारत रत्न सम्मान देने का ऐलान किया है, जबकि वह कांग्रेस थे. उन्होंने कहा, ‘मैं 2004 से 2014 तक सत्ता में रहे यूपीए सरकार और खासतौर से गांधी परिवार की निंदा करता हूं कि किसी अवॉर्ड से सम्मानित नहीं किया.’ उन्होंने कहा कि वह नरसिम्हा राव को भारत रत्न सम्मान दिए जाने पर काफी खुश हैं और भावुक भी हैं. एनवी सुभाष ने कहा कि हमें लगता था कि इसमें देरी होगी, लेकिन तेलंगाना बीजेपी के प्रयास से ऐसा हो रहा है. उन्होंने तेलंगाना बीजेपी को भी धन्यवाद कहा है.

चौधरी चरण सिंह के परिवार ने भी जताई खुशी
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी ने भी घोषणा को लेकर खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके अपनी खुशी जाहिर की है. जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दिल जीत लिया!’ भारत सरकार ने इस साल भारत रत्न के लिए पांच लोगों के नाम की घोषणा की है. वहीं, एम. एस. स्वामीनाथन की बेटी डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि अगर वह जिंदा होते तो यह सुनकर बेहद खुश होते. वह ऐसे शख्स नहीं थे, जो अवॉर्ड पाने के लिए कुछ करें.’

3 फरवरी को पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा की थी. उससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को 24 जनवरी को उनकी 100वीं जयंती पर मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 फरवरी को एक्स पर नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा की. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है