Home छत्तीसगढ़ महफिल ए ग़ज़ल ” में मशहूर ग़ज़ल गायक पंकज उधास को श्रद्धांजली...

महफिल ए ग़ज़ल ” में मशहूर ग़ज़ल गायक पंकज उधास को श्रद्धांजली राजधानी रायपुर में

183
0

महफिल ए ग़ज़ल ” में मशहूर ग़ज़ल गायक पंकज उधास को श्रद्धांजली
रायपुर, लंबे समय से नगर के ग़ज़ल प्रेमियों द्वारा बैठकी की योजना बन रही थी। जिसे पण्डित गुणवंत माधवलाल व्यास स्मृति संस्थान द्वारा इस महीने मूर्तरूप दिया जा रहा है।रायपुर में ग़ज़लों की महफ़िल की शुरुआत आगामी 3 मार्च, रविवार को की जा रही है। शाम 5 बजे से, व्यास भवन, बुढ़ापारा रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में मरहूम ग़ज़ल गायक श्री पंकज उधास जी की ग़ज़लों और गीतों द्वारा उन्हें स्वरांजली अर्पित की जावेगी। गुनरस पिया फाउंडेशन, रायपुर के तत्वावधान में हर माह”महफिल ए ग़ज़ल”का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संस्था के नियमित सदस्यों द्वारा प्रस्तुतियों होंगी। संस्था के निदेशक श्री दीपक गुणवंत व्यास ने बताया कि इसमें श्रोताओं के लिए निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था रखी गई है।