रामगढ़िया सेवक सभा महिला विंग के द्वारा 9.3.2024 शनिवार को दोपहर 4 बजे, वूमेंस डे मनाया गया।
इस समारोह में डॉ चंचलदीप कौर( प्रिंसिपल रूंगटा इंटरनल कॉलेज), डॉ ईशप्रीत कौर कुकरेजा ( gynecologist) और श्रीमति प्रिया बाबरा (financial advisor)को मुख्य अथिति के रूप में आमन्त्रित किया गया। जिन्होंने आपने आपने विषयों पर बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी। Women’s wing की BODs हरशरण राणा , बलविंदर कौर कुलदीप वर्दी , तजिंदर कौर और संजीत कौर उपस्थित थीं।
स्टेज की भूमिका पर प्रीति मुदड़, अंशु राणा और कवलजीत कौर ने भूमिका निभाई। कार्यकम का लक्ष्य _’हमारा उद्देश्य आप की पहचान आप का सम्मान ‘_ के तहत teachers, engineers, financial advisors, dietician और makeup artists को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। गीत , डांस, कविता और एक्ट मंच पर प्रस्तुत किया गया साथ ही tarot card reader तेजिंदर कौर ने भी अपनी सेवाए दी । साथ ही आनंद मेले का आयोजन भी किया गया, स्वादिष्ट व्यंजन (home made)और शॉपिंग स्टॉल भी लगाएं गए जिसका सभी ने बहुत आनंद उठाया।
रामगढ़िया सेवक सभा के अध्यक्ष जसविंदर सिंह राणा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई।बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं शामिल हुई।
इस महिला विंग की अध्यक्ष प्रीति मुदड़ उनकी टीम से अंशु राणा , कवलजीत कौर(सोनू), नीतू भुई, जसविंदर कौर, सिमरन कौर, जीत कौर, मंजू भामरा, स्वीटी सग्गू और मोना वर्दी के द्वारा कार्यकम को सफ़लता पूर्वक संपन्न किया। ।