हिन्दू नाबालिग छात्राओं के अपहरण को लेकर आरोपी युवकों के साथ परिवार भी मुश्किल में
दो हिन्दू नाबालिग छात्राओं को लेकर रांची भागे मुस्लिम युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गये थे। खबर के अनुसार रघुनाथपुर की दो स्कूली छात्राओं के अपहरण की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय के निर्देश पर जेल भेज दिया गया है। इधर रघुनाथपुरवासियों की मांग पर प्रशासनिक स्तर पर आरोपियों के साथ ही कुल छह लोगों के घर व जमीन की जांच भी शुरू कर दी गई है।
आरोपियों के अतिरिक्त कुछ अन्य लोगों के घरों में नोटिस चस्पा किया गया है। इन सभी पर आरोप है कि आदिवासियों की जमीन पर कब्ज़ा कर इन्होंने घर बाड़ी तैयार की है। अनुसूचित क्षेत्र में आदिवासी की जमीन गैर आदिवासी को नामांतरित नहीं हो सकती है। तहसीलदार की ओर से एक व्यक्ति के नाम नोटिस में उल्लेख किया गया है कि वे रघुनाथपुर से लगे सायरराईं की जिस जमीन पर काबिज हैं, उक्त भूमि सेटलमेंट रिकार्ड में कुठार उरांव के नाम पर दर्ज थी। आदिवासी वर्ग के उक्त भूमि किस प्रकार गैर आदिवासी के नाम पर आई, इसका समस्त अभिलेख गुरुवार को ही मंगाया गया था।
तहसील न्यायालय में दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय मांगे जाने पर तहसीलदार ने उन्हें मंगलवार तक का नोटिस जारी किया है। यह मामला सामने आने के बाद लोगों ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग कर आदिवासियों की जमीन पर मकान, बाड़ी बनाकर निवास करने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर प्रशासन ने जांच का आश्वासन दिया था। उसी के तहत सभी को नोटिस जारी किया गया है। घटना के बाद वे गैर आदिवासी भी फंसते नजर आ रहे हैं जिनका आपराधिक प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है। इस हेरफेर में जिन लोगों अपनी भूमिका निभाई थी वो भी अब इस कार्यवाही के हत्थे चढ़ेंगे।
इस कार्यवाही के पीछे मुख्य कारण है कि सरगुजा जिला अनुसूचित क्षेत्र है एवं किसी भी आदिवासी की जमीन गैर आदिवासी के नाम पर नामांतरण पर रोक है। इस कारण तहसीलदार ने नोटिस भेजा है। एक अन्य आरोपी के परिवार के जमीनों की भी जांच शरू कर दी गई है।
नाबालिग हिन्दू छात्राओं के अपहरण को लेकर, पुलिस ने छह घण्टे के भीतर ही छात्राओं को बरामद कर आरोपी इस्तियाक आलम (19) एवं इंजमामूल हक़ अंसारी (20) को धारा 363,366 (के),354,354 (के), 354 (घ), 506 के साथ लौंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम तथा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। बुधवार को उपजे विवाद को देखते हुए गुरुवार को भी अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात रखा गया था। मामले में क्षेत्र में माहौल काफी गर्म हो गया था। अब स्थिति पूरी तरह से शांत हैं। तहसीलदार ने बताया कि कुल छह लोगों को नोटिस जारी कर गुरुवार को जबाब देने कहा गया था। इनमें से कुछ लोग उपस्थित हुए थे। जबाब देने समय मांगने के कारण मंगलवार नौ अप्रैल तक का समय दिया गया है। वहीं अब इस मामले में राजस्व विभाग ने आरोपी के परिवार सहित छह लोगों को नोटिस जारी किया है। जिसके बाद उन्हें घर से बेदखल करने की प्रक्रिया की जायेगी।