Home छत्तीसगढ़ एस के केयर हॉस्पिटल में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला आयोजित

एस के केयर हॉस्पिटल में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला आयोजित

136
0

एस के केयर हॉस्पिटल में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला आयोजित

19 अप्रैल 2024 को एस.के. केयर हॉस्पिटल पचपेढ़ी नाका, रायपुर के हाल में सेवा समिति और सामाजिक कल्याण संस्था छत्तीसगढ़ एवम एसके केयर हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर एक कार्य शाला का आयोजन हुआ जिसमें डॉक्टर्स द्वारा अलग अलग टॉपिक्स पर व्याख्यान दिया गया। उक्त अवसर पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर श्री सुनील कुमार ओझा एवम सेवा समिति के सी नागेश्वरा राव प्रेसिडेंट के शिवा प्रसाद वाइस प्रेसिडेट , बी अनिता राव सेक्रेट्री , सी श्रीलक्ष्मी एक्जीक्यूटिव मेम्बर आई वसंथा लक्ष्मी एक्जीक्यूटिव मेम्बर, रवि भट्ट सदस्य, अपराजिता शर्मा सदस्य
और अन्य सेवा समिति सदस्य उपस्थित थे । तथा धन्यवाद ज्ञापन डायरेक्टर श्रीमति सीमा ओझा ने किया । तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।इस कार्यक्रम में हॉस्पिटल की डायरेक्टर श्रीमती सीमा ओझा , डा पियूष शुक्ला ,डा नीतू जैन,गोपेश चंद्राकर,डा. लता चंद्राकर, डा एस नेरल, डा शकील अंसारी,सिस्टर सत्या पूरी ,अरविंद,सरिता, नैनासाहू, नीतू एल्मा,ममता,पलाश उपाध्याय,शीतल साहू,तुमेंद्र,किरण,रेणु साहू,सागर, शिवनारायण, जालंधर सिक्का समेत अन्य लोग उपस्थित थे।