Cadbury की चॉकलेट में क्या बीफ होता है, जानें कंपनी ने क्या बताया?
हलाल प्रमाणित होता है और गोमांस (Beef) से प्राप्त होता है।”
सोशल मीडिया पर एक स्क्रीन शेयर कर यह दावा किया जा रहा था कि कंपनी अपने कई उत्पादों में जिलेटिन (gelatin) का इस्तेमाल करती है और कंपनी ने खुद यह कहा है कि वह इसमें हलाल मीट का इस्तेमाल करती है.
पोस्ट के सोशल मीडिया पर आने के बाद यूजर्स ने कैडबरी को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया।
यहां तक कि कैडबरी प्रॉडक्ट्स के बॉयकॉट की भी बात की जाने लगी।
भारत में बनने और बिकने वाले सभी प्रॉडक्ट 100 फीसदी शाकाहारी होते हैं: Dairy Milk India
कैडबरी चॉकलेट (Cadbury) आजकल सोशल मीडिया पर यूजर्स के तीखे सवालों का सामना कर रही है। वजह है एक वायरल पोस्ट (Viral Post)। एक सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि कैडबरी चॉकलेट में बीफ (Beef) यानी गोमांस है। कुछ ट्विटर यूजर्स ने कैडबरी की वेबसाइट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें ये बताया गया था, “कृपया ध्यान दें, अगर हमारे किसी भी प्रॉडक्ट में जिलेटिन होता है तो हम जिस जिलेटिन का इस्तेमाल करते हैं, वह हलाल प्रमाणित होता है और गोमांस (Beef) से प्राप्त होता है।”
कैडबरी, मॉन्डेलेज इंटरनेशनल (Mondelez International) के स्वामित्व वाली कंपनी है। इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर आने के बाद यूजर्स ने कैडबरी को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। धड़ाधड़ सवाल पूछे जाने लगे कि क्या यह सच है, क्या डेरी मिल्क जैसे कैडबरी प्रॉडक्ट में बीफ होता है। यहां तक कि कैडबरी प्रॉडक्ट्स के बॉयकॉट की भी बात की जाने लगी।
क्या रहा कैडबरी का जवाब
वायरल पोस्ट पर स्पष्टीकरण देते हुए और यूजर्स के सवालों के जवाब में डेरी मिल्क इंडिया (Dairy Milk India) की ओर से कहा गया है कि ट्वीट में शेयर स्क्रीनशॉट भारत में बनने वाले मॉन्डेलेज/कैडबरी प्रॉडक्ट्स से संबंधित नहीं है। कंपनी के भारत में बनने और बिकने वाले सभी प्रॉडक्ट 100 फीसदी शाकाहारी होते हैं। इसे दर्शाने के लिए प्रॉडक्ट के रैपर पर हरे रंग का निशान मौजूद रहता है।
कैडबरी ऑस्ट्रेलिया से संबंधित है स्क्रीनशॉटदरअसल सोशल मीडिया पर जो स्क्रीनशॉट शेयर किया गया, वह कैडबरी ऑस्ट्रेलिया से संबंधित है। स्क्रीनशॉट में साइट का यूआरएल Cadbury.com.au है, जिसका मतलब है कि यह कंपनी की ऑस्ट्रेलिया इकाई की वेबसाइट है। डेरी मिल्क इंडिया ने आगे कहा कि आप अच्छे से समझ सकते हैं कि इस तरह की निगेटिव पोस्ट हमारे सम्माननीय और लोगों द्वारा पंसद किए जाने वाले ब्रांड्स में उपभोक्ता विश्वास को नुकसान पहुंचाती हैं। हम अपने उपभोक्ताओं से अपील करते हैं कि ऐसे निगेटिव पोस्ट को आगे शेयर करने से पहले हमारे प्रॉडक्ट्स से जुड़े फैक्ट्स की जांच कर लें।
— Cadbury Dairy Milk (@DairyMilkIn) July 18, 2021