कौन हैं स्वाति मालीवाल, जिनसे मारपीट के आरोप पर दिल्ली में मचा बवाल, और कौन था उसका पूर्व पति
Swati Maliwal News: मारपीट मामले में स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज करा दी है. इसमें विभव कुमार का नाम भी है. ऐसे में आइए उनके राजनीतिक सफर के बारे में जानते है.
आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को लेकर दिल्ली की राजनीति में हलचल मची हुई है. स्वाति मालीवाल इस समय राज्यसभा सांसद हैं. वो दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख भी रह चुकी हैं. उन्होंने इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन की सदस्य से लेकर राज्यसभा सदस्य बनने का सफर तय किया है. ऐसे में आइए जानते हैं उनके राजनीतिक सफर और जीवन से जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारें में-
स्वाति मालीवाल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. सामाजिक कार्य करने के लिए वो टीचर बन गई थीं. एक वक्त वह गरीब बच्चों को पढ़ाती थीं. बेहद कम उम्र में ही वो इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) आंदोलन की सबसे कम उम्र की सदस्य भी बन गई थीं. इसी के बैनर के तले जनलोकपाल आंदोलन शुरू हुआ था. इस आंदोलन के बाद आम आदमी पार्टी का गठन हुआ.
2015 में बनी थी दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख
2015 में स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख बन गई थीं. हाल में ही आम आदमी पार्टी ने उन्हें दिल्ली की राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने 31 जनवरी को राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली थी.
पिता पर लगाए थे गंभीर आरोप
दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने अपने साथ हुए यौन शोषण को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि उनके पिता ने ही उनका यौन शोषण किया था. वो गुस्से में उनकी चोटी पकड़कर उनकी पिटाई करते थे. इस वजह से वो कई बार डर कर पलंग के नीचे छिप जाती थी. उन्होंने कई रातें ऐसे ही छुप कर बिताई हैं. उन्होंने आगे कहा था कि जब तक वो अपने पिता के साथ रही, तब तक कई बार उनके ऐसा हुआ था.
स्वाति मालीवाल ने लगाए मारपीट के आरोप
सोमवार को स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है
8 साल ही चली शादी
2011 में अन्ना आंदोलन के दौरान ही स्वाति की मुलाकात नवीन जयहिंद से हुई. 23 जनवरी, 2012 को स्वाति की शादी नवीन से हुई. हालांकि, स्वाति और नवीन की शादी 8 साल ही चली. इसके बाद फरवरी 2020 में स्वाति और नवीन का तलाक हो गया.
कौन हैं नवीन जयहिंद नवीन जयहिंद हरियाणा के रहने वाले हैं और जाट समुदाय से आते हैं। फिलहाल नवीन जयहिंद किसी पार्टी के नेता नहीं हैं। भाजपा में उनके शामिल होने की अटकलें थीं। नवीन जयहिंद फिलहाल एक राजनीतिक समाजिक कार्यकर्ता हैं और हरियाणा में ही जनसेवा से जुड़े काम करते हैं। नवीन और स्वाति मालीवाल ने 2012 में शादी की थी और दोनों का तलाक फरवरी 2020 में हुआ था। रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) से फिजिकल एजुकेशन में मास्टर डिग्री की है। राजनीति में आने से पहले वह सरकारी नौकरी करना चाहते थे। उन्होंने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में परीक्षा भी दी थी लेकिन वह सफल नहीं हुए थे। नवीन जयहिंद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, राजनीति में आने से कई साल पहले उन्होंने नौकरी के लिए आवेदन किया था और अगस्त 2020 में कुरुक्षेत्र केंद्र में लिखित परीक्षा दी थी।
कभी केजरीवाल के करीबी हुआ करते थे नवीव जयहिंद नवीन जयहिंद आम आदमी पार्टी के हरियाणा इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं। नवीन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी विश्वासपात्र माने जाते थे। नवीन जयहिंद और केजरीवाल अन्ना हजारे के इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन के बाद से एक साथ काम कर रहे थे।
जब केजरीवाल ने पार्टी बनाई थी तब नवीन जयहिंद राष्ट्रीय स्तर पर आप की कोर कमेटी का हिस्सा थे। उन्होंने जन लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी। इसी दौरान साल 20211 में उनकी स्वाति मालीवाल से भी मुलाकात हुई थी। जयहिंद को 2016 में आप की हरियाणा इकाई का संयोजक बनाया गया था, जब योगेन्द्र यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से निलंबित कर दिया गया था। नवीन जयहिंद उस वक्त पार्टी की सर्वोच्च फैसला लेने वाली संस्था, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में नवीन जयहिंद रोहतक से AAP के उम्मीदवार थे। वह 46,000 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। नवीन जयहिंद ने योगेन्द्र यादव के साथ हुए विवाद के बाद पार्टी छोड़ा था।