Home छत्तीसगढ़ RAJDHANI BREAKING : रायपुर के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, घटना...

RAJDHANI BREAKING : रायपुर के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, घटना से मचा हड़कंप

440
0

RAJDHANI BREAKING : रायपुर के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, घटना से मचा हड़कंप

राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शहर के घड़ी चौंक स्थित लाल गंगा शॉपिंग मॉल में आग लग गई है। जिससे मौके पर अफरा तरी का माहौल है।

बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से सभी दुकानों की लाइट भी बंद हुई थी। मॉल में धुआं फैलने के बाद सभी व्यापारियों ने अपनी दुकान को बंद किया और आनन-फानन में बिजली की सप्लाई को भी बंद कर बाहर निकलने लगे। फायर ब्रिगेड के साथ गोल बाजार थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल किसी दुकान में बड़े नुकसान की आशंका नहीं है। आग दोबारा ना भड़के इसके लिए रेस्क्यू टीम इंतजाम कर रही है।

धुआं भरने से सांस लेने में तकलीफ

पूरे मॉल में धुआं भरने की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन भी हुई। मॉल में 150 से ज्यादा दुकानें हैं। यह सभी दुकानें मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और चश्में-घड़ी की हैं। इस परिसर में कई बैंक और चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफिस भी हैं। फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड के साथ गोल बाजार थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल किसी दुकान में बड़े नुकसान की आशंका नहीं है।