Home अंतराष्ट्रीय डोनाल्‍ड ट्रंप होंगे अमेरिका के 47वें राष्‍ट्रपति, पहली बार 270 का जादुई...

डोनाल्‍ड ट्रंप होंगे अमेरिका के 47वें राष्‍ट्रपति, पहली बार 270 का जादुई आंकड़ा किया पार, कमला हैरिस की करारी हार

193
0

डोनाल्‍ड ट्रंप होंगे अमेरिका के 47वें राष्‍ट्रपति, पहली बार 270 का जादुई आंकड़ा किया पार, कमला हैरिस की करारी हार

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। राष्ट्रपति पद की रेस के लिए रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के बीच मुकाबला था। वोटिंग के बाद मतगणना के दौरान जारी प्रोजेक्शन में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के लिए जरूरी 270 वोटों का आंकड़ा पार कर लिया है। अमेरिकी चुनाव में स्विंग स्टेट ने अहम भूमिका अदा की, जिसमें तीन महत्वपूर्ण राज्यों में ट्रंप ने जीत हासिल करके मुकाबला अपने नाम किया।

जनसंख्या के आधार पर राज्यों को इलेक्टोरल कॉलेज के वोट दिए जाते हैं। कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के लिए मतदान होता है। 270 या उससे अधिक इलेक्टोरल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है। अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग’ राज्यों के।

US Election Results Live: डोनाल्‍ड ट्रंप ने हासिल किया बहुमत
अमेरिका में आखिरकार डोनाल्‍ड ट्रंप ने बहुमत के लिए जरूरी 270 का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही अब उनके अमेरिका के 47वें राष्‍ट्रपति बनने का रास्‍ता साफ हो गया है। डोनाल्‍ड ट्रंप ने स्विंग स्‍टेट्स में शामिल विस्‍कॉन्सिन को जीत लिया है। इससे उनके कुल इलेक्‍टोरल वोटों की संख्‍या 277 तक पहुंच गई है।

US Presidential Election Results Live: भारत के बाद अब अमेरिका में फेल हुए एग्जिट पोल
भारत की तरह से ही अमेरिका चुनाव में भी एग्जिट पोल फेल साबित हुए हैं। ज्‍यादातर सर्वे करने वाले ट्र्रंप की सुनामी को समझने में फेल साबित हुए। चुनाव के ठीक पहले तक ज्‍यादातर चुनावी सर्वे करने वाले कह रहे थे कि कमला हैरिस को बढ़त है। सर्वे करने वालों ने यह भी दावा किया था कि साल 2016 की गलती से उन्‍होंने सबक लिया है लेकिन उनका दावा खोखला निकला।

US Election Results Live: डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत पर दुनियाभर से बधाइयां

अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत के बाद दुनियाभर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। पीएम मोदी, इजरायली पीएम नेतन्‍याहू और पाकिस्‍तानी पीएम शहबाज शरीफ समेत दुनियाभर के नेताओं ने ट्रंप को बधाई दी है। पीएम मोदी ने डोनाल्‍ड ट्रंप को अपना मित्र करार दिया। पीएम मोदी और ट्रंप के बीच बहुत ही दोस्‍ताना संबंध रहे हैं। ट्रंप की जीत पाकिस्‍तान के पीएम ने भी बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि मैं अमेरिका के साथ रिश्‍तों को मजबूत करने को लेकर आशान्वित हूं।

वॉशिंगटन: अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप विजेता बनकर उभरे हैं। वही डोनाल्ड ट्रंप जो अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति थे। पिछले चुनाव में भी वह रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ट्रंप ने तब भी हार नहीं मानी और पूरे चार साल का इंतजार किया। जब उनकी पार्टी ने तीसरी बार उन्हें उम्मीदवार बनाया, तब कोई यह नहीं जानता था कि ट्रंप इस चुनाव को जीत जाएंगे। लेकिन, एक तस्वीर ने अमेरिकी चुनाव के रुख को ही बदल दिया। यह तस्वीर थी, 13 जुलाई 2024 की पेंसिलवेनिया के बटलर पार्क की। इस जगह पर ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ। गनीमत रही कि ट्रंप जिंदा बच गए और इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की। खून लगे मुंह के साथ मुठ्ठी भींचकर खड़े होने की उनकी तस्वीर ने पूरी दुनिया को सन्न कर दिया था।

तस्वीर ने कराई ट्रंप की वापसी

इस तस्वीर का असर यह हुआ कि अमेरिका में उनका जनसमर्थन बढ़ गया। शायद दूसरा कोई नेता होता तो वह दोबारा रैली करने से पहले कई बार सोचता। लेकिन, ट्रंप दूसरे मिट्टी के बने हुए हैं। उन्होंने लगभग दो महीने बाद एक बार फिर उसी जगह रैली की, जहां उन पर हमला हुआ था। इस घटना ने भी लोगों के दिलों में ट्रंप के लिए जगह बनाने में काफी मदद की। जब ट्रंप को गोली छूकर निकली थी, तब भी वह मुठ्ठी को हवा में उठाए फाइट-फाइट-फाइट चिल्ला रहे थे। वह इस बात से भी बेखबर थे कि कहीं हमलावर दूसरी बार उनको निशाना न बना दे। हालांकि, अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर ने तुरंत उस हमलावर को ढेर कर दिया था।