शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढियारी एवं एस के केयर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में मुफ्त दवा वितरण एवम चिकित्सा शिविर आयोजित
आज एस के केयर हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका रायपुर तथा श्रेयांस एंड जी एस ओझा फाउंडेशन एवं शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढियारी एवं संस्कृत कॉलेज रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में 28अप्रेल 2025 संस्कृत कॉलेज परिसर में एक प्रातः कालीन मेगा निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का अयोजन नवीन कॉलेज गुढियारी में किया गया शिविर में करीब 180 लोगों का विभिन्न रोगों से संबंधित बीमारियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा परामर्श जांच और दवा भी दी गई, इसके साथ ही ब्लड प्रेशर, शुगर, हिमोग्लोबिन , का निःशुल्क जांच भी किया गया एस के केयर, के विशेषज्ञ डॉ जया बाजपेई डी एन बी मेडिसिन, डॉ पीयूष शुक्ला,ललित सेठी,सेवक साहू, तुमेंद्र साहू ,शीतल साहू सिस्टर नैना साहू ,राज, किरन साहू आदि, ने सहयोग प्रदान किया शिविर कार्यों में विशेष रूप से डॉ मधुलिका अग्रवाल जी (प्रिंसिपल),शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढियारी रायपुर डॉ कुसुम चंद्राकर ,डॉ साहू ,डॉ मनोज शुक्ल,सहित काफी संख्या में स्टाफ एवं प्रोफेसर्स तथा स्टूडेंट्स उपस्थित रहे ।
डॉ मधुलिका अग्रवाल जी ने कॉलेज की गतिविधियों एवं स्टूडेंट्स के हेल्थ के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया ।
डॉ सुनील के ओझा सी ई ओ एस के केयर हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका रायपुर ने स्टूडेंट्स को तीन एक्सरसाइज बताया जो कि अत्यंत उपयोगी होते हैं जिससे स्टूडेंट्स का कंसंट्रेशन बढ़ेगा एवं फिट भी रहेंगे । इसी के साथ श्रेयांस एंड जी एस ओझा फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती सीमा ओझा का भी धन्यवाद दिया गया जिनके प्रयास से फ्री मेडिसिन एवं लैब टेस्ट की व्यवस्था हो सकी ।इसी कड़ी में मेडिसिन विभाग की हेड डॉ जया बाजपेई ने सभींको मेंटल हेल्थ सहित फिजिकल हेल्थ को बैलेंस करने पर जोर दिया व महिलाओं की स्वास्थ्य जरूरतों पर सुझाव दिए ।कार्यक्रम के अंत में डॉ कुसुम चंद्राकर जी ने सभी का धन्यवाद किया एवं आज के उक्त सफल फ्री हेल्थ कैंप के लिए सभी को कॉलेज की तरफ से स्मृति चिन्ह एवं पौधे दिए गए ।