प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर मौसम ने अपनी करवट बदल ली है । प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है । राजधानी रायपुर में भी हल्की बारिश हो रही है। दुर्ग जिले में सुबह साढ़े पांच बजे से बारिश हो रही है। इस तरह से अचानक बारिश ने जाते हुए ठण्ड को एक बार फिर वापस लौटा दिया है। मार्च महीने की यह बारिश एक बार फिर सर्द हवाओं को बुलावा दे रही है।
क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक:
मौसम विभाग का अनुमान था कि मार्च महीने से पारा चढ़ने लगेगा और गर्मी बढ़ जाएगी, लेकिन बेमौसम इस बारिश ने प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज ठंडा कर दिया है। मौसम वैज्ञानिक पी एल देवांगन ने बताया कि आज शाम तक तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं। इस बारिश के कारण आने वाले दो तीन दिन और मौसम ठंडा रहेगा।