रायपुर। बुढ़ापारा स्थित स्वास्तिक ज्वेलर्स से सोने का चैन व अंगुठी ठगी करने का मामला सामने आया है। उक्त व्यक्ति ने खुद को मोबाइल शॉप का संचालक बताकर जेवर की ठगी के वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि वैभव सोनी (24) का बुढ़ापारा नत्थानी बिल्डिंग में स्वास्तिक ज्वेलर्स नाम से जेवर की दुकान है। कल दोपहर वैभव के दुकान में एक व्यक्ति ने बहन की सगाई है कहते हुए सोने का चैन व सोने की अंगुठी खरीदी। जिसकी कीमत करीब 66 हजार रुपए के आसपास हुई। उक्त व्यक्ति ने बताया कि उसके पास अभी पैसा नहीं है वह अपना नाम सौरव तहेल रम्मानी बताया है, उसने बताया कि रविभवन में उसका जय माता दी मोबाइल शॉप नाम से दुकान है।
आरोपी ने वैभव से कहा कि वह अपने नौकर को मेरे साथ भेज दो मैं दुकान में जाकर उसे पैसा दे देता हूं। जिस पर वैभव ने अपने नौकर को आरोपी सौरव के साथ भेज दिया। आरोपी ने नौकर को रविभवन के जय माता दी मोबाइल शॉप पर बिठाया और 5 मिनट में आकर पैसा देता हूं कहते हुए वहां से निकल गया। जब काफी समय बीत जाने के बाद भी सौरव वापस नहीं लौटा तो नौकर ने इसकी जानकारी अपने मालिक वैभव को दी। जिससे वैभव ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।