दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन रोकने पर 14 एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली पुलिस अौर सीआईएसएफ की टीम ने मेट्रो ट्रैक पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे सभी कार्यकर्ताओं को मेट्रो ट्रैक से हटाया. इसके बाद पुलिस इन सभी को पकड़कर कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन ले आई.
सभी एनएसयूआई के सदस्य छात्रों के लिए मेट्रो किराए में रियायत की मांग कर रहे थे. इसी के चलते छात्रों ने विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन को रोका. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन की अोर से बताया गया कि करीब 12 बजकर 26 मिनट पर प्लेटफार्म पर आकर खड़ी हुई मेट्रो के सामने NSUI के 14-15 सदस्य पटरी पर कूद गये और उन्होंने मोदी और केजरीवाल विरोधी नारे लगाए.
इस दौरान एनएसयूआई सदस्यों ने डीयू छात्रों के लिए मेट्रो पास की भी मांग की. हालांकि सीअाईएसएफ और दिल्ली पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले गई. फिलहाल येलो लाइन पर ट्रेन सेवा सामान्य हो गई है और सुचारू रूप से चल रही है.