रायपुर
रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले राजनांदगांव तिरोरा एवं डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशनों में चार गाड़ियों के प्रायोगिकठहराव में विस्तार किया गया है। यह ठहराव 6 महीने के लिये दिया जा रहा है। पुणे-हटिया- पुणे एक्सप्रेस को राजनांदगांव में 20 मार्च से 20 सितम्बर तक, पुरी-शिर्डी साई-पुरी एक्सप्रेस को राजनांदगांव में 14 मार्च से 14 सितम्बर तक, मुम्बई-गोंदिया-मुम्बई एक्सप्रेस को तिरोरा में 20 अप्रैल से 20 अक्टूबर तक, हावड़ा-पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस को डोंगरगढ़ में 06 मार्च से 06 अक्टूबर तक अस्थायी ठहराव दिया गया है।
आज भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद
बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत बिलासपुर-अनूपपुर खंड पर रेल लाइन के दोहरीकरण का काम किया जा रहा है। रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत पेंड्रारोड-सारबहरा-खाडेरी एवं खोडरी-अनूपपुर खंड को जोड़ने के लिए नॉन इटंरलाकिंग का काम 23 दिनों तक किया गया। इस काम के चलते इस मार्ग पर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित था। रैक के अभाव के कारण 7 मार्च को भोपाल से रवाना होने वाली ट्रेन भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।