भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 10 मार्च को लोकसभा निर्वाचन 2019 की घोषणा करने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान पॉम्पलेट, पोस्टर एवं समाचार आदि का मुद्रण एवं प्रकाशन के संबंध में मुद्रकों एवं प्रकाशकों की बैठक 14 मार्च को आहूत की गई है। दोपहर 12 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रजत बंसल ने सभी संबंधितों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।