Home समाचार बीजेपी से बगावत कर सपा में पहुंचे श्यामाचरण, बांदा लोकसभा सीट से...

बीजेपी से बगावत कर सपा में पहुंचे श्यामाचरण, बांदा लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित

68
0

– लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही दल बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश की प्रयागराज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्ता पार्टी से बगावत कर समाजवादी पार्टी (एसपी) से जुड़ गए हैं। एसपी में एंट्री के साथ ही श्यामाचरण गुप्ता को बांदा लोकसभा सीट से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया है।

माना जा रहा था कि बीजेपी आलाकमान इस बार श्यामाचरण गुप्ता का टिकट काटने की तैयारी में था, इस खतरे को भांपकर पहले ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर एसपी का दामन थाम लिया। समाजवादी पार्टी ने आज श्यामा चरण गुप्ता को बांदा लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।श्यामाचरण गुप्ता ने अभी भाजपा से इस्तीफा नहीं दिया है।

श्यामा चरण गुप्ता बीड़ी व्यवसायी हैं। वह पहले भी बांदा से समाजवादी पार्टी से सांसद रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश में बसपा व लोकदल के साथ गठबंधन करने वाली सपा प्रतिदिन अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here