बड़ामलहरा
ग्राम सूरजपुरा रोड पर हाइवे को जाम करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में अजीब स्थिति बनी हुई है।
हाइवे पर चक्काजाम करने वाले ग्रामीणों का नेतृत्व करते हुए जिन लोगों के नाम सामने आए उनमें जानेमन यादव, छत्रपाल सिंह बुंदेला, रंजीत यादव, जीवन रैकवार, मोहन विश्वकर्मा और रविन्द्र राजा सभी निवासी सूरजपुरा रोड सहित करीब 30 ग्रामीणों के खिलाफ बड़ामलहरा पुलिस ने धारा 147, 341 आईपीसी के तहत मुकदमा कायम कर लिया है। हाइवे पर स्थित ग्राम सूरजपुरा रोड पर एक ट्रक क्रमांक यूपी 78 सीएम 2320 की टक्कर से अरविंद आदिवासी की मौके पर मौत हो गई थी जबकि रुपेश विश्वकर्मा बुरी तरह से घायल हुआ था। इस दुर्घटना में ट्रक इन दोनों को टक्कर मारते हुए खंभे से टकराया था जिससे ट्रक क्लीनर भी घायल हो गया था। हादसे के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान हाइवे पर दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहन फंसे रहे और सवारियों को परेशानियां हुई। बाद में एसडीएम व एसडीओपी के समझाने पर जाम खोला गया। इस मामले में बड़ामलहरा पुलिस ने चक्काजाम करने वाले ग्रामीणों पर कार्रवाई करके इस बात के संके त दिए हैं कि आगे भी यदि हाइवे को जाम करके व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास कि या जाएगा तो ऐसी ही कार्रवाई होगी।