Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : आखिरी व्हाट्सएप कॉल में छुपे हैं कई राज, पुलिस को...

छत्तीसगढ़ : आखिरी व्हाट्सएप कॉल में छुपे हैं कई राज, पुलिस को मिले अहम सुराग

76
0

रायपुर। मॉडल आंचल यादव हत्याकांड में रायपुर के कुछ रसूखदारों के शामिल होने के संकेत मिलते ही पुलिस ने जांच तेज कर दी है। बालोद पुलिस की जांच में सहयोग कर रही रायपुर पुलिस की टीम वारदात को अंजाम देने वालों के काफी नजदीक पहुंच चुकी है। इस मामले में तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान ही आरोपितों के नाम सामने आए।

अफसरों का दावा है कि इस हत्याकांड की गुत्थी एक-दो में सुलझा ली जाएगी। इधर बालोद पुलिस ने आंचल की वीआइपी रोड स्थित फ्लावर वैली के किराए के मकान की तलाशी में वहां से कम्प्यूटर का हार्ड डिस्क और चिप जब्त कर कमरे को सील कर दिया है। जांच के दौरान कोलकाता के एक कथित तांत्रिक के साथ आंचल के दो साल से अनैतिक संबंध होने की जानकारी सामने आई है। लिहाजा पुलिस उस तांत्रिक की भी पतासाजी कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आंचल की हत्या में रायपुर के रसूखदारों के शामिल होने के सुबूत मिले हैं। हत्या की वजह ब्लैकमेलिंग बनी है। पुलिस ने आंचल के फेसबुक समेत अन्य सोशल साइट को खंगाला तो उसके एक फेसबुक पोस्ट और फेसबुक फ्रेंड्स पर निगाह टिकी है। उस फ्रेंड के अलावा दो लोगों को हिरासत में लेकर बालोद पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आंचल के साथ उस फ्रेंड को आखिरी बार देखा गया था और वह हमेशा उसके साथ घूमता था।

पुलिस अफसरों ने बताया कि तांत्रिक क्रिया के जरिए आंचल कोई सिद्धि हासिल करना चाह रही थी। इस बीच पैसे के लेनदेन को लेकर कथित तांत्रिक से उसका विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि आंचल से तांत्रिक ने लाखों रूपये ठगने के साथ उससे अनैतिक संबंध भी बनाया था। इसकी शिकायत आंचल पुलिस में करने की मन बना चुकी थी, लेकिन इससे पहले उसकी लाश बालोद इलाके में पाई गई।

आंचल के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगालने पर रायपुर, भिलाई, दुर्ग और धमतरी के कई कारोबारियों, रसूखदारों, अफसरों से उसकी लगातार फोन पर बातचीत के सुबूत मिले हैं। पुलिस को जानकारी मिली है कि मूलतः धमतरी निवासी आंचल ने सड्डू में मकान बनवाकर यही बसने का फैसला ले लिया था।

व्हाट्सएप कॉल से आखिरी बात

सूत्रों ने बताया कि 25 मार्च की रात आंचल के मोबाइल पर आए आखिरी फोन करने वाले ने व्हाट्सएप कॉल किया था। पुलिस को उस कॉल का रिकार्ड नहीं मिल रहा है। उसका मोबाइल भी गायब है। लिहाजा पुलिस को शक है कि हत्याकांड को कम से कम चार लोगों ने पूरी योजना बनाकर अंजाम दिया है।

इनका कहना है

अपनों से पीड़ित आधी आबादी को बड़ा संबल दे रहा विधिक सेवा प्राधिकरणयह भी पढ़ें

आंचल हत्याकांड से जुड़े कुछ संदेहियों के नाम सामने आए हैं। पूछताछ चल रही है। बालोद पुलिस की जांच में हमारी टीम सहयोग कर रही है।

-अभिषेक माहेश्वरी, डीएसपी