Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : ओपन स्कूल परीक्षा में हो रही नकल, तहसीलदार ने बनाया...

छत्तीसगढ़ : ओपन स्कूल परीक्षा में हो रही नकल, तहसीलदार ने बनाया प्रकरण

55
0

रामानुजनगर। ओपन स्कूल की परीक्षा में नकल का प्रकरण समाने आया है। तिवरागुड़ी के परीक्षा सेन्टर में तहसीलदार करमचंद्र जाटवर ने दो दिनों के अंदर परीक्षा में 4 नकलचियों को पकड़ा तथा उनपर कार्यवाही की। बता दें कि इस समय रेगुलर हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल के परीक्षा होने के बाद ओपन स्कूल से पढ़ाई करने वाले लोगों के लिए परीक्षा चल रही है।

यहां पर तिवरागुड़ी हायर सेकंडरी स्कूल में भी परीक्षा सेंटर बनाया गया है। यह सेंटर ओपन परीक्षा को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहता है। बीते कल ही नकल कराने से रोकने को लेकर यहां ड्यूटी में पदस्थ एक आरक्षक के साथ हाथापाई हुई थी, जिससे यहां का माहौल बहुत तनावपूर्ण हो गया था। यहां परीक्षा केंद्रों का दो दिन से लगातार तहसीलदार निरीक्षण कर रहे हैं। इसके तहत 12वी की परीक्षा के दिन दो और 10वी. परीक्षा के दिन भी दो नकल प्रकरण दर्ज किए गए।