पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भले ही आम चुनाव 2019 के लिए जारी अपने घोषणा पत्र में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में काम के दिनों को सौ से बढ़ाकर डेढ सौ दिन करने का वायदा किया है, लेकिन छत्तीसगढ़ में पहले से मनरेगा मजदूरों को डेढ सौ दिन काम दिया जा रहा है। जिले के रामपुर से भारतीय जनता पार्टी विधायक श्री कंवर ने कहा कि राज्य की पूर्ववर्ती डॉ. रमन सिंह सरकार दो वर्ष पहले ही मनरेगा में काम के दिनों की संख्या बढ़ाकर डेढ सौ कर चुकी है और पूरे प्रदेश के मनरेगा मजदूरों को इसका लाभ मिल रहा है।
कंवर ने बताया कि मनरेगा के तहत केन्द्र सरकार मनरेगा जॉब कार्डधारियों को सौ दिन का काम देती है। प्रदेश की पूर्ण भाजपा सरकार ने इसमें पचास दिनों का इजाफा दो वर्ष पूर्व कर दिया था। इसके लिए आवश्यक धनराशि आवंटन भी किया जाता रहा है। भाजपा के कद्दावर आदिवासी नेता श्री कंवर ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को छलावा बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व शराबबंदी और बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया था, लेकिन न तो शराब पर प्रतिबंध लगा और न ही युवाओं को भत्ता दिया जा रहा है। किसानों का कर्जमाफी का भी लाभ नहीं मिल रहा है।