Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर : बैंक का असिस्टेंट मैनेजर ठगी का शिकार, अज्ञात आरोपी ने...

बिलासपुर : बैंक का असिस्टेंट मैनेजर ठगी का शिकार, अज्ञात आरोपी ने खाते से किया 61 हजार पार

91
0

बिलासपुर। ऑनलाइन ठगी गिरोह ने इस बार बैंक के ही असिस्टेंट मैनेजर को अपना शिकार बना लिया। आरोपी ने असिस्टेंट मैनेजर के खाते से ऑनलाइन 61 हजार रुपए पार कर दिया। मामले की शिकायत पर सिरगिट्टी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

बता दें कि मंगला स्थित शुभम विहार से लगे टीचर्स कॉलोनी में रहने वाली रीना राजपूत ग्रामीण बैंक में सहायक मैनेजर हैं। उनकी पदस्थापना तिफरा स्थित शाखा में है। बताया जाता है कि 29 मार्च के दोपहर उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। उक्त व्यक्ति ने बताया कि वह एसबीआई क्रेडिट कार्ड संबंधित सेल से बात कर रहा है। उसने क्रेडिट कार्ड का सत्यापन करने का झांसा दिया और बातों में उलझाकर क्रेडिट कार्ड नंबर के साथ पूरी जानकारी हासिल कर ली। कुछ देर बाद असिस्टेंट मैनेजर राजपूत के मोबाइल पर एसएमएस आया कि उसके खाते से 61 हजार रुपए पार हो गया है। इस मैसेज को देखकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद वह मामले की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।