Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में मतदान जागरुकता को लेकर महिलाओं ने बनाई मानव शृंखला

छत्तीसगढ़ में मतदान जागरुकता को लेकर महिलाओं ने बनाई मानव शृंखला

74
0

रायपुर। लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने आयोजित मतदान जागरुकता कार्यक्रमों में महिलाएं विशेष रुचि ले रही हैं। रायपुर जिले के बेनीडीह पंचायत आरंग  में महिलाओं ने मानव शृंखला बनाई। उन्होंने पंचायत भवन में रंगोली बनाई और शत-प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प भी लिया।

रायपुर लोकसभा में 23 अप्रैल को मतदान होना है। मोर रायपुर वोट रायपुर के तहत मतदाताओं को लोकतंत्र में उनके वोट के महत्व को बताया जा रहा है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ बसवराजु एस. एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिलेभर के हर पंचायतों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, बीएलओ, स्वसहायता समूह की महिलाएं, विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर कर हिस्सा ले रहे हैं।