Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के 12वें सीजे बने जस्टिस रामचंद्र मेनन

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के 12वें सीजे बने जस्टिस रामचंद्र मेनन

109
0

केरल हाईकोर्ट में पदस्थ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के 12 वें चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए हैं। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने आदेश जारी किया है।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व सीजे अजय कुमार त्रिपाठी ने लोकपाल का सदस्य बनाए जाने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सीनियर जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा को कार्यवाहक सीजे नियुक्त किया गया। आठ अप्रैल को सीजेआइ रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबड़े व जस्टिस एनवी रमन्ना की सदस्यता वाली कॉलेजियम ने केरल हाईकोर्ट में पदस्थ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन का छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त करने आदेश जारी किया है। जस्टिस मेनन छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के 12वें चीफ जस्टिस होंगे।

2009 को केरल हाईकोर्ट में हुई थी नियुक्ति

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन का जन्म एक जून 1959 को हुआ। शासकीय लॉ कॉलेज एर्नाकुलम से एलएलबी की डिग्री लेने के बाद उन्होंने आठ जनवरी 1983 को विधि व्यवसाय शुरू किया। पांच जनवरी 2009 को उन्हें केरल हाईकोर्ट में एडिशनल जज के पद में नियुक्त किया गया। 15 दिसंबर 2010 को उनकी स्थाई नियुक्ति की गई।

अब तक इन्होंने संभाली जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की स्थापना के साथ जस्टिस डब्ल्यूए शिशाक पांच दिसंबर 2000 से 15 जनवरी 2002 तक, जस्टिस केएचएन कुरंगा छह फरवरी 2002 से 10 मई 2004 तक, जस्टिस एएस वेंकटचला मूर्ति 28 मई 2004 से सात जनवरी 2005 तक, जस्टिस एके पटनायक 14 मार्च 2005 से एक अक्टूबर 2005 तक, जस्टिस एसआर नायक 17 नवंबर 2005 से 31 दिसंबर 2006 तक, जस्टिस एचएल दत्तु 10 फरवरी 2007 से 17 मई 2007 तक, जस्टिस राजीव गुप्ता दो फरवरी 2008 से नौ अक्टूबर 2012 तक, जस्टिस यतिन्द्र सिंह 22 अक्टूबर 2012 से आठ अक्टूबर 2014 तक, जस्टिस नवीन सिन्हा नौ जुलाई 2014 से 10 मई 2016 तक, जस्टिस दीपक गुप्ता 16 मई 2016 से 16 फरवरी 2017 तक, जस्टिस टीबी राधाकृष्णनन 18 मार्च 2017 से छह जुलाई 2018 तक और जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी सात जुलाई 2018 से 26 मार्च 2019 तक छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं।