Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में 20 अप्रैल तक नहीं बढ़ेगा तापमान, बंगाल की खाड़ी से...

छत्तीसगढ़ में 20 अप्रैल तक नहीं बढ़ेगा तापमान, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी

51
0

रायपुर। प्रदेश के मौसम में बीते 24 घंटे में भारी परिवर्तन हुआ है। एक पश्चिमी विक्षोभ कश्मीर में बना हुआ है, जिसके चलते ठंडी हवा आ रही है। दूसरा बंगाली की खाड़ी से नमी आ रही है, तीसरा पश्चिम की तरफ से गर्म हवा भी लगातार आ रही हैं। छत्तीसगढ़ में आते-आते ये सभी मिल जा रहे हैं और ये तीनों तापमान को बढ़ने नहीं दे रहे हैं। यह राहत की खबर है।

मौसम वैज्ञानी पोषण लाल देवांगन का कहना है कि आगामी 20 अप्रैल तक तापमान 39 से 41 डिग्री के बीच ही रहेगा। पारा ज्यादा बढ़ने की ज्यादा संभावना नहीं है। लालपुर मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले 48 घंटे में सरगुजा, बिलासपुर,दुर्ग, रायपुर संभाग के सभी जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान। येलो अलर्ट जारी किया गया है। हवा की रफ्तार भी 40-50 किमी प्रति घंटे हो सकती है।

सोमवार की शाम से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देने लगा था। रायपुर में तेज हवाएं, हल्की बारिश हुई। रातभर हल्की बूंदाबांदी जारी रही। सुबह से शाम तक बदली छाई ही रही।

यही वजह थी कि मंगलवार को पारा सीधे 2.8 डिग्री गिरते हुए 38.7 डिग्री पर जा पहुंचा। दिन में भी ज्यादा गर्मी महसूस नहीं हुई। शाम को हल्की हवाएं भी चलीं। मौसम वैज्ञानी देवांगन का कहना है कि बदला आने, हल्की बारिश का पूर्वानुमान है इसका यह मतलब नहीं है नहीं कि पूरे प्रदेश में बारिश होगी। यह 10-15 किमी के दायरे में ही रहती है।

अभी तक 43.2 अधिकतम पारा

इस सीजन में अभी तक अधिकतम पारा बिलासपुर का रहा, जो 43.2 डिग्री रिपोर्ट हुआ। वहीं दूसरी तरफ रायपुर का अधिकतम पारा 41.8 डिग्री तक गया है। जो 2018 जितना ही था।

मंगलवार दोपहर 3.45 बजे जारी हुआ पूर्वानुमान

आगामी चार घंटे में रायपुर, बिलासपुर, कांकेर, बालोद, कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, मुंगेली, कोरिया, बलरामपुर, अंबिकापुर, सूरजपुर और जशपुर जिले में एक-दो स्थान पर गरज-चमक के साथ बोझारे पड़ने की संभावना थी। इस पूर्वानुमान के तहत मौसम बदलाव हुआ था।

शहरों का तापमान

रायपुर अधिकतम 38.7 डिग्री (2.8 डिग्री गिरा), बिलासपुर 37.2 (5.0 डिग्री गिरा), पेंड्रारोड 33.0 (6.9 डिग्री गिरा), अंबिकापुर 38.0 (1.4 डिग्री गिरा), जगदलपुर 38.0 (0.9 डिग्री बढ़ा), दुर्ग 40.6 (1.0 डिग्री गिरा), राजनांदगांव 38.5 (3.1 डिग्री गिरा)