Home समाचार चुनाव आयोग ने वैन से जब्त किया 1381 किलो सोना

चुनाव आयोग ने वैन से जब्त किया 1381 किलो सोना

84
0

चेन्नई। चुनाव आयोग के उडऩदस्ता दल ने एक वैन से 1381 किलो सोना जब्त किया है। पुलिस ने बताया है कि वैन के ड्राइवर ने कहा था कि यह सोना तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम (टीटीडी) का है। बता दें कि टीटीडी आंध्रप्रदेश के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का संचालन करता है। पुलिस के मुताबिक जब्त किए गए सोने को आगे की जांच के लिए जमा कर लिया गया है। टीटीडी के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर अनिल कुमार सिंघल ने कहा कि सोने को पंजाब नेशनल बैंक से ले जाया जा रहा था। माना जा रहा है कि इस सोने को तिरुपति में टीटीडी को सौंपा जाना था।

टीटीडी का 8500 किलो सोना आंध्रा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में जमा है। 1381 किलो सोने की तीन साल की मैच्योरिटी पूरी होने के बाद टीटीडी ने पंजाब नेशनल बैंक से कहा था कि वह सोने को तिरुपति में उसके मुख्यालय में पहुंचा दे। सोने को चेन्नई से लाया जा रहा था। टीटीडी के फाइनेंशियल एडवाइजर और एकाउंट्स ऑफिसर ओ बालाजी ने कहा कि बैंक अधिकारियों ने पहले ही चुनाव आयोग को इसके बारे में सूचना दे दी थी और इससे संबंधित दस्तावेज जमा कर दिए थे। इस बारे में परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बैंक अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इससे संबंधित दस्तावेजों को पेश करने के बाद सोने की खेपर को छोड़ दिया जाएगा।