Home समाचार न्यूजीलैंड के जंगलो में यह महिला खुद के यूरिन से धोती है...

न्यूजीलैंड के जंगलो में यह महिला खुद के यूरिन से धोती है अपने बाल-जाने वजह

108
0

खूबसूरती भला किसको अच्छी नहीं लगती ,हर कोई चाहे वह कितना भी बदसूरत क्यों न दीखता हो ,किसी न किसी मायने में अपनी खूबसूरती को लेकर फिक्रमंद तो रहता ही है। आजकल त्वचा को सदाबहार चमकते रखने के लिए बाजार में ब्यूटी हैक्स

की भरमार है। लोग भी अपनी अपनी हैसियत से अपने ऊपर पैसे खर्च करते है जिससे चलते उनकी खूबसूरती भी जानने पहचानने वालो के आँखों का सुरमा बन जाये। लेकिन खूबसूरत होने के लिए दौलतमंद होना कतई जरूरी नहीं है। हम बिना

महंगी ब्यूटी प्रोडक्ट्स के जरिये भी खुदको तरोताजा रख सकते है। आज हम आपको बताएँगे न्यूजीलैंड के एक कपल के बारे में जो कई सालों से जंगलों में रहने का अनुभव कर रहा है. इस कपल का दावा है कि वे अपने बाल यूरिन से धोते हैं.

मिरियम लैंसवुड और पीटर ने हाल ही में सोशल मिडिया पर अपने अनुभव साझा किये।

मिरियम ने बताया कि वो सफर के दौरान अपने शैंपू की कमी से बहुत परेशान होती है क्योंकि उन्हें बहुत डैंड्रफ हो गई थी.ऐसे में मिरियम और पीटर ने अपने खोज

से होम रेमेडी निकाली और खुद के यूरिन से ही बाल धोने लगे . इसके साथ ही मिरियम सुबह का यूरिन जमा करके रखती हैं। ऐसा करने से अब मिरियम की रुसी की समस्या भी सुलझ गई है., इतना ही नहीं , कपल चारकोल और ऐश को ब्रश की

तरह इस्तेमाल करते हैं.मिरियम टैंपोन को साथ रखने के जगह मूनकप का इस्तेमाल पीरियड्स के दौरान करती हैं. वे मूनकप को नदी के पास धोकर फिर दोबारा उपयोग करती है। इस कपल की मजेदार लाइफ को लोगो ने काफी पसंद किया है।