Home छत्तीसगढ़ रायपुर : नुक्कड़ सभा के जरिए कांग्रेस प्रत्याशी का संवाद

रायपुर : नुक्कड़ सभा के जरिए कांग्रेस प्रत्याशी का संवाद

71
0

लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, प्रत्याशी अधिक सक्रिय होते जा रहे हैं। नुक्कड़ सभा, आम सभा, डोर टु डोर जनता से मेल मुलाकात कर रहे हैं। रायपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने गुरुवार को कटोरा तालाब चौक, संत कंवर चौक, बूढीमाता मंदिर चौक, गोवर्धन चौक, काशीराम नगर, मदर टेरेसा शिव चौक, प्रियदर्शनी कालोनी, मातृ-पितृ छाया, सर्वोदय नगर, गौरा-गौरी, झंडा चौक, उत्कल बस्ती बम्लई चौक, बार रूम, भैरव नगर, नहर पारा, सेन समाज संजय नगर, बाजार चौक , खूबचंद बघेल, चंगोराभाठा, 4 बीएसयूपी कालोनी, नगर निगम गार्डन, लाखे नगर क्षेत्र में लोगों से मुलाकात की।

कामों का दिया ब्योरा

प्रमोद दुबे ने बतौर महापौर किए गए कामों की जानकारी लोगों को दी। उन्होंने बताया कि सुभाष स्टेडियम, 50 एसी और 100 अन्य सिटी बस, कटोरातालाब सौंदर्यीकरण, पार्किंग की समस्या को दूर करने मल्टीलेवल पार्किंग, वाटर एटीएम की सुविधा, एलईडी लाइट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, इंटर स्टेट बस स्टैंड, सेंट्रल लाइब्रेरी, ओपन जिम, नेकी की दीवार जैसे अनेक विकास के कार्य किए गए। आगे रायपुर लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को और अधिक गति देने का काम करेंगे।