Home छत्तीसगढ़ कवर्धा : मकान में लगी आग, गांव वालों ने बुझाई, लेट पहुंचा...

कवर्धा : मकान में लगी आग, गांव वालों ने बुझाई, लेट पहुंचा फायर ब्रिगेड का वाहन

45
0

कवर्धा। एक मकान में भीषण आग लग गई और आग में घर पर रखा सामान राख हो गया।  घटना कवर्धा थाने क्षेत्र के हरिनछपरा गांव में घटी। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एक मकान में भीषण आग लग गई। इससे घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। यह आग कैसे लगी उसका कारण पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। हालांकि गांव वालों ने इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन पर दी थी पर दमकल विभाग का दल समय पर नहीं पहुंचा।

इससे पहले ही ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया था। दमकल विभाग के लेट लतीफी से आक्रोशित गांव वालों की फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को गांव से खदेड़ दिया। आक्रोशित गांव वालों ने कहा कि जिले में आगजनित दुर्घटना होने पर इस पर काबू पाने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। जिला मुख्यालय में दमकल वाहन पर्याप्त संख्या में नहीं है।